https://www.choptaplus.in/

भीषण सड़क हादसा : हादसे में कार सवार देवर भाभी सहित चार लोगों की मौत

 
accident

सोनीपत समाचार  :  हरियाणा के सोनीपत जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, हादसा सोनीपत के कैलाना गांव के पास हुआ है. सोनीपत से गुजरने वाली पश्चिमी यमुना लिंक नहर में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गिर गई. इससे कार में सवार पुरुष ,महिला और दो बच्चों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान अशोक उम्र 30 साल, आयुष उम्र 4 साल, आरुषि उम्र 8 साल और मंजू 32 उम्र साल के रूप में हुई है.

वहीं, मृतक अशोक के भाई मनोज की मौत पहले हो चुकी है. अशोक के साथ मंजू गांव मटिण्डू से जा रहा था. तभी कार बाइक से टकरा कर पश्चिमी यमुना लिंक नहर में गिर गई. सोनीपत गन्नौर थाना पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेजवा दिया है. वहीं, अब सोनीपत पुलिस हादसे की गहनता से जांच कर रही है.

ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई---- वहीं, दोपहर में खबर सामने आई थी कि पानीपत जिले में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर सामने आया है. जिसने एक की जान ले ली. पानीपत के नेशनल हाईवे पर कैंटर में खराबी होने के चलते रोड पर खड़ा हुआ था, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर दे मारी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया----- प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक उमाकांत 45 वर्षीय फरीदाबाद का रहने वाला था और वह ट्रक चालक था. वह रोजाना की तरह ट्रक चालक दादरी से डेराबस्सी के लिए जा रहा था जिसमें केमिकल भरा हुआ था.ट्रक चालक जैसे ही वह पानीपत पहुंचा तो हादसा हो गया और उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. वहीं पुलिस ने मृतक उमाकांत के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में रखवाया गया. जहां पर डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

Rajasthan