बड़ा हादसा: बाइक और बस की टक्कर में गांव चाडीवाल के 17 वर्षीय युवक की मौत

चोपटा। हरियाणा के सिरसा जिले के नाथूसरी चोपटा थाना क्षेत्र के गांव चाड़ीवाल और अली मोहम्मद के बीच बाइक और रोडवेज बस की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में बाइक सवार गांव चाडीवाल के 17 वर्षीय युवक मनीष की मौत हो गई। और उसका दोस्त हैप्पी घायल हो गया। नाथुसरी चोपटा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया और ईतफाकिया करवाई की है।
जानकारी के अनुसार गांव चाडीवाल निवासी दसवीं कक्षा का छात्र मनीष पुत्र बलवंत अपने दोस्त हैप्पी पुत्र सुभाष चंद्र साहूवाला को बाईक पर लेकर आ रहा था। इसी इसी दौरान सामने से आ रही बैलगाड़ी को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस से टक्कर हो गई। राहगिरों ने दोनों को डेरा सच्चा सौदा अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर मनीष को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और हैप्पी का इलाज चल रहा है। मनीष दसवीं कक्षा में पढ़ता था। नाथूसरी चोपटा थाना पुलिस सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया।
गांव के सरपंच वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि करीब 17 वर्षीय मनीष शर्मा पुत्र बलवंत निवासी चाडीवाल स्कूल जाने के लिए घर से बाइक लेकर गया था। साहूवाला से अपने दोस्त हैप्पी पुत्र सुभाष को साथ ले लिया चाडीवाल और अली मोहम्मद के बीच बैलगाड़ी को बचाने के चक्कर में दुर्घटना हो गई।
नाथूसरी चोपटा थाना पुलिस को सूचना मिली कि चाडीवाल और अली मोहम्मद गांव के बीच में सड़क हादसा हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। गांव चाडीवाल निवासी मनीष पुत्र बलवंत को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मनीष के शव का सिरसा के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों के बयान पर इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है। --- एएसआई सुभाष चंद्र थाना नाथूसरी चोपटा