बड़ा हादसा टला: सिरसा-जमाल रोड पर रोडवेज बस पलटी, यात्रियों में मचा हड़कंप
चोपटा। सिरसा से जमाल-कुतियाना की ओर जा रही हरियाणा रोडवेज की एक मिनी बस सोमवार शाम एक निजी वाहन को साइड देते समय अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और गांव गुडिया खेड़ा व ढूकड़ा के बीच करीब चार फुट नीचे खेतों में पलट गई। बस के पलटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई बड़ा जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। बस चालक को हल्की चोटें आई हैं, जबकि सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज की यह मिनी बस सोमवार शाम करीब 4 बजकर 30 मिनट पर सिरसा से यात्रियों को लेकर जमाल-कुतियाना के लिए रवाना हुई थी। बस में उस समय लगभग 25 से 30 सवारियां मौजूद थीं। जैसे ही बस गांव गुडिया खेड़ा और ढूकड़ा के बीच पहुंची, सामने से आ रहे एक निजी वाहन को साइड देने के दौरान चालक का संतुलन बिगड़ गया। इसके चलते बस सड़क से फिसलकर नीचे खेतों में जा गिरी और पलट गई।
बस के पलटते ही यात्रियों में डर का माहौल बन गया। कई सवारियां बस के अंदर ही फंस गईं। हादसे की आवाज और यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बिना देर किए बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया और स्थिति को संभाला। इसी दौरान डायल 112 पर घटना की सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही हरियाणा पुलिस की ईआरवी मौके पर पहुंची। इसके अलावा जमाल पुलिस चौकी इंचार्ज रामकुमार भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में बस चालक शमशेर सिंह को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में तैनात परिचालक मंजीत सिंह और अन्य सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
ग्रामीणों और यात्रियों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि यदि बस की रफ्तार अधिक होती या खेतों की जगह कोई कठोर स्थान होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और यातायात को सुचारू कराया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
फोटो सरसा-14: खेतों में पलटी हरियाणा रोडवेज की बस से सवारियों को निकालते ग्रामीण व अन्य।
