https://www.choptaplus.in/

फतेहाबाद के पास बड़ा हादसा बारातियों की कार ट्रॉली से टकराई, एक की मौत 5 घायल

 
car accident

हरियाणा के फतेहाबाद के पास भूना रोड पर गांव जांडलीखुर्द के पास बारातियों की एक कार पराली से भरी ट्राली से टकरा गई। जिस हादसे में 37 वर्षीय राजेश कुमार की मौत हो गई तथा कार में सवार अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 ग्रामीणों ने घायलों को एंबुलेंस से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। डॉक्टरों ने राजेश कुमार को मृत घोषित कर दिया।  

बताया गया है कि सोमवार को भूना निवासी  महेंद्र सिंह वाल्मीकि के बेटे की शादी में बारात अग्रोहा गई थी। देर सायं को लौटते समय जांडलीखुर्द गांव के पास हादसा हो गया।

कार को शुभम चला रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग आवाज सुनकर इकठ्ठा हो गए, जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में शुभम, सुरेंद्र कुमार, सोनू, विजय कुमार, पवन कुमार और राजेश कुमार घायल हो गए। अस्पताल जाते समय रास्ते में ही राजेश कुमार ने दम तोड़ दिया।

Rajasthan