https://www.choptaplus.in/

नोहर न्यूज़ : गांव परलीका बस स्टैंड पर राजस्थान रोडवेज बस और ट्राले की जोरदार टक्कर

 
नोहर न्यूज़

राजस्थान के नोहर तहसील के परलीका गांव के बस स्टैंड पर मंगलवार शाम राजस्थान रोडवेज की बस को ट्राले ने टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 13 यात्री घायल हो गए।

गोगामेड़ी एसएचओ संतोष ढाका ने बताया-भादरा से नोहर जा रही बस परलीका बस स्टैंड पर यात्रियों को चढ़ाने-उतारने के लिए रुकी थी। इसी दौरान ट्रोले ने बस में टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गई।

ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को नोहर उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चैनपुरा निवासी मोहनलाल पुत्र मनफूल की हादसे में मौत हो गई। वहीं हनुमानगढ़ निवासी शारदा पत्नी भूपसिंह और रामगढ़ निवासी मानसिंह पुत्र रामधन को अन्य अस्पताल रेफर किया गया। इसके साथ नोहर निवासी शमशाद बानो, गुलशन बानो, किस्मत बानो, खुर्शीद बानो, सलमा, हुसैना और 3 वर्षीय आसिया, साहवा निवासी जमीला और परलीका निवासी रानी और रिया भी घायल हुईं है। सभी का उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हादसे के बाद ग्रामीणों ने बस स्टैंड पर धरना दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार मांग करने के बावजूद प्रशासन ने स्पीड ब्रेकर नहीं बनवाया। पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। गोगामेड़ी एसएचओ संतोष ढाका के समझाने पर धरना समाप्त हुआ।

Rajasthan