https://www.choptaplus.in/

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान योजना की 12वीं किश्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए राहत भरी खबर

 
pm kisan logo

PM Kisan Samman Nidhi: लम्बे समय से पीएम किसान योजना की 12वीं किश्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए राहत भरी खबर निकल कर आ रही है । मिडिया में  खबर के मुताबिक  सरकार दिवाली से पहले योजना की 12वीं किस्त जारी करने जा रही है ।

दरअसल, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक़ , केंद्र सरकार 17 या 18 अक्टूबर को पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी कर सकती है।
 

मिनिस्‍ट्री ऑफ एग्रीकल्‍चर एंड फार्मर वेलफेयर (Ministry of Agriculture & Farmers’ Welfare) द्वारा दिल्‍ली में एग्री-स्टार्टअप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन (Agri-Startup Conclave and Kisan Sammelan) का आयोजन 17 और 18 अक्टूबर 2022 को किया जा रहा । जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक अकाउंट में पीएम किसान स्कीम के तहत दी जाने वाली 2000 रुपए की 12वीं किश्त जारी कर सकते हैं।

अब तक 11 किस्तें हो चुकी है जारी-- जानकारी के लिए आपको बता दें की अब तक पीएम किसान सम्मान निधि की कुल 11 किस्तें जारी की जा चुकी है। 11वीं किश्त की राशि 30 मई 2022 को किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई थी । पीएम किसान पोर्टल पर जारी आकड़ों के मुताबिक़ 11वीं क़िस्त के पैसे अब तक 11,19,83,555 किसानों को मिल चुके है।

 

इस योजना में किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। जो कि 3 किश्तों में दिए जाते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं। यह योजना 1 दिसंबर 2018 से शुरू हो गई थी।

 

ऐसे चेक करें अपना स्टेटस--- पीएम किसान का स्टेटस पता करने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना है। यहां आपको फॉर्मर कॉर्नर ऑप्शन में बेनेफिशियरी स्टेटस दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। अब यहाँ आपको अपना 10 अंकों का पीएम किसान में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा है। उसके बाद Get Data पर क्लिक कर दें । ऐसा करते ही आपको अपना पीएम किसान योजना की जारी अब तक सभी किस्तों की जानकारी मिल जायेगी ।
– सबसे पहले पीएम किसान आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना है.
– अब यहाँ आपको ‘Farmers Corner’ का विकल्प दिखाई देगा.
– आपको ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
– यहां पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा.
– अब आपको अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट में से किसी एक ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा.
– आप इन 2 नंबरों के जरिए चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में पैसा आएगा या नहीं.
– इन दोनों में से किसी एक का नंबर एंटर करने के बाद आपको ‘Get Data’ पर क्लिक करना है.
– इस पर क्लिक करने के बाद में आपको सभी ट्रांजेक्शन की डिटेल्स मिल जाएंगी.

 

PM Kisan, will the 12th installment money come in the account of farmers in diwali, check your status like this

 

हेल्पलाइन नंबर से जाने योजना स्टेट्स--- सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 155261 जारी किया है। इस नंबर पर कॉल करके आप योजना से जुड़ी सभी तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इसे देखें : PM Kisan Helpline: 12वीं किस्त जारी होने से पहले इस नंबर पर कॉल कर जाने आवेदन की स्थिति, तुरंत मिलेगी मदद

Rajasthan