https://www.choptaplus.in/

गांव निरबान की विधवा महिला राजबाला ने पुश्तैनी जमीन को आड रहन से करवाया मुक्त, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह से मिला सहयोग

 
rajbala
राजबाला को पहचान सीएफएल से 1 लाख 60000 रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया, जिससे जमीन को आड रहन मुक्त करवाया

(Chopta Plus Naresh Beniwal 9896737050) गांव निरबान Nirban Sirsa की गरीब परिवार की विधवा महिला राजबाला ने महिला सशक्तिकरण की अनूठी मिशाल कायम की है। खेतों और मनरेगा के तहत मजदूरी करने के साथ-साथ हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह Self help group बनाकर वर्षों से पुश्तैनी जमीन जो कि आड रहन पड़ी थी उसको छुड़वाया। राजबाला ने बताया की वह एक विधवा महिला है तथा किसानों के खेतो व मनरेगा में मजदूरी करके घर का जीवनयापन करती हैं।

कई सालो से इनकी पुश्तैनी जमीन आर्थिक तंगी की वजह से गांव में किसान के पास आड़ रहन थी लाख कोशिश करने के बाद भी जमीन को रहन मुक्त करवाने में असमर्थ थी । 2019 से अपने गांव निरबान के हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चल रहे एकता स्वय  सहायता समूह से जुड़ी। 

स्वय सहायता समूहों से जुड़ने पर राजबाला के जीवन में उम्मीद की नई किरण जागी।

राजबाला ने समूह की महिलाओ के सहयोग व ग्राम सखी  सुमनमुकेश शास्त्री, बीपीएम भजनलाल, डीईओ मनोज बैनीवाल व जिला स्तर पर डीपीएम दयानंद जांगड़ा के मार्गदर्शन तथा जिला प्रशासन के सहयोग से उक्त महिला को पहचान सीएफएल से 1 लाख 60000 रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया गया । गुलाब समूह से सुमन मुकेश शास्त्री ने बताया कि यह राशि राजबाला को 1 साल में फसल उत्पादन पर सीएल एफ में वापिस जमा करवानी होगी। इस वित्तीय सहायता के लिए राजबाला ने हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े खंड स्तर के कर्मचारियों /अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का वित्तीय सहयोग भविष्य में राजबाला जैसी जरूरत मंद महिलाओ के लिए आर्थिक तौर पर मिल का पत्थर साबित होगा । अपनी पुश्तैनी जमीन की स्वय सहायता समूह से मिलकर छुड़वाने की खुशी में गांव की महिलाओं को मिठाई बांटकर खुशी के पलों को यादगार बनाया । खंड संयोजक स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण)। मैनपाल सिहाग, भजनलाल, मनोज बैनीवाल ,मुकेश शास्त्री गुलाब समूह से मंजीत रानी ने बधाई दी। 

फोटो। ग्रामीण महिला राजबाला को पुश्तैनी जमीन को आड रहन से छुड़वाने पर बधाई देते हुए

Rajasthan