https://www.choptaplus.in/

किसानों ने किया कैथल-पटियाला स्टेट हाईवे जाम : सरकार के नारों के खिलाफ गेहूं खरीदी, 1 घंटा वाहन सवार परेशान

हरियाणा के कैथल के चीका में किसानों ने रविवार को अतिरिक्त अनाज मंडी के सामने कैथल-पटियाला स्टेट हाईवे पर खरीद नहीं होने पर जाम लगा दिया. जाम के बाद किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। जाम के कारण स्टेट हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
 
किसानों ने किया कैथल-पटियाला स्टेट हाईवे जाम : सरकार के नारों के खिलाफ गेहूं खरीदी, 1 घंटा वाहन सवार परेशान
बोली शुरू हुए 9 दिन बीत गए, लेकिन गेहूं की खरीद शुरू नहीं हुई
 नाकेबंदी करने वाले किसान जसमेर बिछिया, गुरजीत, कुलवंत, संजय खरकरा व बिंद्रा ने कहा कि बारिश ने एक ओर किसानों पर कहर ढाया है. दूसरी ओर सरकार व प्रशासन मंडियों में उनका गेहूं नहीं खरीद रहे हैं। सरकार के आदेश के तहत गेहूं की बोली शुरू हुए नौ दिन हो चुके हैं, लेकिन सरकार ने गेहूं की खरीद नहीं की है.
 मंडी समिति के सचिव नरेंद्र ढुल किसानों के बीच पहुंचे
 किसानों ने कहा कि अगर खरीद एजेंसियों को जल्द नहीं हटाया गया तो वे बाजारों के गेटों पर ताला लगा देंगे। पुलिस व मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र ढुल जाम लगा रहे किसानों के पास पहुंचे. सचिव नरेंद्र ढुल के आश्वासन के बाद किसानों ने करीब एक घंटे बाद जाम खुलवाया। सचिव ने सोमवार से उपार्जन कार्य सुचारू रूप से शुरू करने का आश्वासन दिया.
Rajasthan