बाग लगाये और कमाए मुनाफा, सरकार की ओर से मिल रही 70 फीसदी तक सब्सिडी....
बाग लगाने पर किसानों को 70 प्रतिशत तक सब्सिडी
बागवानी विभाग की योजनाओं से अवगत करवाने के लिए जिला में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

कैसे मिलगा लाभ
कैसे ले सब्सिडी
बाग लगाकर बढ़ाएं आमदनी, सरकार की ओर से मिल रही 70 फीसदी तक सब्सिडी : उपायुक्त पार्थ गुप्ता
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि बागवानी को अपनाकर किसान अपनी अतिरिक्त आमदनी सुनिश्चित कर सकते हैं। बागवानी खेती का ऐसा तरीका है, जिसमें फसलों के साथ साथ फलों के उत्पादन से भी आमदनी की जा सकती है।
सरकार भी किसानों को बागवानी के प्रति जागरूक करने के लिए भरसक प्रयास कर रही है और बाग लगाने पर किसानों को 70 प्रतिशत तक सब्सिडी भी दी जा रही है। इसी कड़ी में जिला में बागवानी विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए बागवानी विभाग के माध्यम से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के माध्यम से बागवानी को अपनाकर किसान अतिरिक्त आमदनी सुनिश्चित कर सकते हैं।
किसानों को बागवानी विभाग की योजनाओं के अनुसार बाग लगाने पर 70 प्रतिशत तक सब्सिडी भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि किसानों को बागवानी विभाग की योजनाओं से अवगत करवाने के लिए जिला में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है
जो कि 30 जून तक जारी रहेगा। विभाग की ओर से जिला के कारी तोखा, कारी रूपा, कारी दास, कारी धारणी व कारी मोद व बांस में जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि सरकार की योजना के अनुसार जिला में किसानों को बाग लगाने पर 43 हजार रुपये प्रति एकड़ व सब्जी लगाने पर 15 हजार रुपये से 25 हजार 500 रुपये प्रति एकड़ तक का अनुदान दिया जा रहा है। विभाग की योजनाओं के तहत अमरूद, किनू व बेर के बाग, हाइब्रिड सब्जियों, सब्जी बीज उत्पादन, मधुमक्खी पालन व संरक्षित खेती पर अनुदान देने का प्रावधान है।
इसके लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर फसल का रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। इसके अतिरिक्त बागवानी बीमा योजना भी बाग और विभिन्न सब्जियां पर प्रारंभ कर दी गई है जिसमें प्राकृतिक आपदा से सब्जियों व बाग पर भी प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जा रहा है। इसके लिए विभाग के बीमा योजना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आवश्यक है।
उन्होने बताया कि सरकार ने बागवानी के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने व किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक योजनाएं बनाई गई है। इस मौके पर खंड के उद्यान विकास अधिकारी व अन्य फिल्ड स्टाफ ने विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और किसानों को बागवानी अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।