https://www.choptaplus.in/

SSY Yojana 2023: 416 रुपये जमा करने पर बेटी को एकमुश्त मिलेंगे 75 लाख रुपये, सरकार की इस स्कीम में करें निवेश

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा बेटियों के सुनहरे उज्ज्वल भविष्य के लिए 22 January 2015 को सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) को “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” स्लोगन (campaign) के साथ लांच किया गया। यह योजना एक छोटी बचत स्कीम जिसमे जमा राशि पर वर्तमान में 7.6% की दर से ब्याज मिलता है। इस Sukanaya Samridhi Yojana के तहत कोई भी व्यक्ति 10 साल से कम उम्र की अपनी दो बेटियों के लिए अकाउंट खुलवा सकता है। जब बेटियां 21 साल की उम्र की हो जायेगी तो इस अकाउंट से पैसा निकाल सकती हैं। इस योजना में जमा राशि 9 वर्ष 4 महीने में दोगुनी हो जाएगी।
 
SSY Yojana 2023: 416 रुपये जमा करने पर बेटी को एकमुश्त मिलेंगे 75 लाख रुपये, सरकार की इस स्कीम में करें निवेश

यदि आप भी इस नये साल 2023 के मौके पर अपनी लाडली बिटिया को कोई तौहफा देने चाहते है, तो सुकन्या समृद्धि योजना सबसे बेहतरीन विकल्प है । Sukanaya Samridhi Yojana (SSY) में निवेश न सिर्फ आपको शानदार रिटर्न (7.6 फीसदी) प्रदान करता है, बल्कि इसके जरिये छोटी-छोटी बजट करके आप अपनी बेटियों की उच्च शिक्षा (Higher Education) , करियर और शादी के लिए निश्चिंत हो जाएंगे ।

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा साल 2015 में शुरू की गई एक छोटी बचत योजना हैं। इस स्कीम के तहत बेटी के माता-पिता या कानूनी अभिभावक केवल बेटी के नाम पर डाकघर या बैंक में खाता खोल सकते हैं।सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट
आइये जाने ! इस योजना के तहत खाता कौन कब और कैसे खुलवा सकता है?
SSY अकाउंट खोलने के लिए आपको फॉर्म भरना होगा.
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट किसी बच्ची के जन्म लेने के बाद 10 साल से पहले किसी भी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत बैंक शाखा में खोला जा सकता है.
SSY के तहत न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना तक जमा कर सकते हैं.
वर्तमान में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा रकम पर 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
इस स्कीम में कोई भी शख्स अपनी दो बेटियों के लिए अकाउंट खुलवा सकता है.
21 साल की उम्र में बेटियां इस अकाउंट से पैसा निकाल सकती हैं.
इस स्कीम में 9 साल 4 महीने में रकम डबल हो जाएगी.
रोजाना 416 रुपये जमा करने से ऐसे बनेंगे 75 लाख रुपये
यदि अभी आपकी बिटिया की उम्र 1 साल है और आप सुकन्‍या समृद्धि स्कीम के तहत अभी से (2023) हर महीने 12,500 रुपये जमा करवाते है तो आपके 1 साल में 1.5 लाख रुपये निवेश होंगे. साल 2043 में जब बेटी की उम्र 21 साल की होगी तो यह स्कीम मैच्योर होगी, उस वक्त कुल मैच्योरिटी राशि तकरीबन 7,500,000 रुपये होगी.
Rajasthan