पानीपत में बस यात्री से 33.5 किलो चूरा पोस्त बरामद, आरोपी राजस्थान झुंझनु का रहने वाला था .
हरियाणा के पानीपत में गांव महराणा के पास हरियाणा स्टेट नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो मधुबन, करनाल (HSNCB) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है।
Updated: Jun 17, 2024, 11:08 IST
बस में चालक कृष्ण कुमार निवासी दरेण कॉलोनी जिला जयपुर, राजस्थान व परिचालक संदीप निवासी गांव भगीणा, जिला झुंझनु मौजूद था।
बस की सीट नंबर 7 पर बैठा था आरोपी
आरोपी राजस्थान झुंझनु का रहने वाला था .