https://www.choptaplus.in/

लुटेरी दुल्हन के जाल में फंसते कुंवारे, नोहर, भादरा, सिरसा, चोपटा क्षेत्र में दुल्हों को लूटकर फरार होने के बढते मामले...

 
dulhan

राजस्थान के नोहर, भादरा और हरियाणा के सिरसा जिले के चोपटा क्षेत्र में दूल्हे को लूटकर फरार होने के केस लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे मामले पुलिस के लिए भी चैलेंज बने हुए हैं। ऐसे अपराध अब बाकायदा गैंग बनाकर किए जा रहे हैं। दुल्हन और उसका साथी इतने शातिर हैं कि शादी से पहले ही रुपए ऐंठ लेते हैं। शादी के बाद दुल्हन 5-6 दिन ससुराल में रुकती और फरार हो जाती है। इसके बाद गैंग दूसरे शहर में कुंवारे लड़कों को ढूंढकर उन्हें फंसाने का प्लान बनाती है। इस प्रकार के मामले चोपटा क्षेत्र के गांवो में लगातार आते जा  रहे हैं | 

इसी तरह का मामला राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर तहसील में एक युवती के खिलाफ एक महीने में तीन शादी करने और दूल्हों को लूटने का मामला दर्ज कराया गया है। आरोपी युवती की तलाश के लिए पुलिस ने टीम गठित की है। उसके परिवार के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

इस समय ये मामले आए सामने-- पुलिस ने बताया कि दुल्हन और उसके साथी ने 3 से ज्यादा लोगों से शादी के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी की है। गोगामेड़ी थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि नेठराना गांव के नेकी राम (35) पुत्र कृष्ण कुमार ने इस बारे में थाने में रिपोर्ट दी है। उसने बताया कि उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। इसी दौरान उनके गांव के कमलेश ने उसे बताया कि एक गरीब मुस्लिम लड़की उसकी धर्म बहन है। उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है और वह उसके पास नेठराना में ही रहती है।

कमलेश ने कहा कि वह उससे शादी करवा देगा, लेकिन उसके एवज में उसे 1 लाख 50 हजार रुपए देने पड़ेंगे। कोर्ट-कचहरी का जो खर्चा होगा, वह भी देना होगा। उसने कमलेश को शादी के लिए हां की तो वह उसे अपने घर ले गया और एक लड़की से मिलवाया। लड़की ने अपना नाम शबनम पिता नवाब खां निवासी पारीक कॉलोनी हनुमानगढ़ टाउन बताया।

इसके बाद 13 मई 2022 को कमलेश और शबनम दोनों उसे भादरा कोर्ट ले गए, जहां कमलेश ने उसकी और शबनम की शादी के संबंध में 500 रुपए के स्टांप पर लिखा-पढ़ी करवा दी थी। 6 दिन बाद शबनम को साथ ले गया कमलेश

नेकी राम ने बताया कि शादी करने के एवज में कमलेश ने उससे 1 लाख 5 हजार रुपए नकद, 10 हजार रुपए शादी करवाने के कोर्ट खर्च और 30 हजार रुपए शबनम को कपड़े सहित अन्य सामान दिलवाने के नाम पर ले लिए। इसके बाद वह और शबनम नेठराना आ गए। शबनम करीब 6 दिन उसके साथ घर पर रही। इसके बाद कमलेश गाड़ी लेकर आया और शबनम को साथ ले गया। उसने कहा कि सुबह आकर इसको ले जाना। नेकी राम ने विश्वास कर शबनम को कमलेश के साथ भेज दिया। दूसरे दिन जब वह कमलेश के घर गया तो उसे शबनम नहीं मिली। कमलेश से पूछा तो उसने कहा कि एक-दो दिन में आ जाएगी, लेकिन 15-20 दिन निकलने के बाद भी शबनम नहीं आई। इस दौरान उसको पता चला कि कमलेश ने शबनम की शादी खचवाना (हनुमानगढ़) में कर दी है। इस पर उसने कमलेश से कहा कि वह शबनम का घर उसके साथ बसाने में मदद करे।

इस पर कमलेश ने कहा कि यह तो उनका धंधा है। उसने शबनम को उसके साथ भेजकर ठगी कर ली। अब शबनम वापस उसके पास नहीं आएगी। जब नेकी राम शादी के एवज में दिए 1 लाख 65 हजार रुपए वापस मांगे तो कमलेश ने रुपए देने से भी इनकार कर दिया।

आरोपी युवक अविवाहित युवकों की जानकारी जुटाता और उनसे कॉन्टैक्ट कर अपनी धर्म बहन से शादी करवाने की बात करता। अलग-अलग खर्चों के नाम पर डेढ़ से दो लाख रुपयों की वसूली करता। आरोपी युवती भी अविवाहित युवकों के पैसों से हजारों रुपए के कपड़ों की खरीद करवाती। इसके बाद युवती कोर्ट में स्टांप पर लिखा-पढ़ी कर शादी कर लेती। शादी के 5-6 दिन बाद ही बहाना बनाकर युवक उसे अपने साथ ले जाता और फिर दूसरी जगह शादी कर देता। अलग-अलग युवकों से शादी कर लाखों की ठगी

पड़ताल करने पर मामला सामने आया कि युवती ने नेठराना में युवक नेकी राम के साथ शादी करने के बाद 23 मई को खचवाना के धर्मपाल (27) पुत्र महावीर जाट के साथ शादी की। ठगों ने यहां भी स्टांप पर लिखा पढ़ी की और शादी के नाम पर 2 लाख 24 हजार रुपए की ठगी की।

इसके 10 दिन बाद युवती ने कैथल के एक अन्य युवक से शादी कर ली। धर्मपाल ने भी पुलिस को शिकायत देकर ठगी का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि शबनम और कमलेश ने मिलकर शादी के नाम पर उससे लाखों रुपए की ठगी की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

Rajasthan