https://www.choptaplus.in/

रिश्तों को किया कलंकित : मामा ने अपनी 2भांजियों और दो भांजों का किया यौन शोषण, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी मामा को किया गिरफ्तार

 
crime

 

हरियाणा के यमुनानगर में रिश्तों को कलंकित करके एक मामा हवस का भेड़िया बन गया। आरोप है कि मामा ने अपनी 2 भांजियों और दो भांजों का यौन शोषण किया है। 16 साल की किशोरी ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर स्कूल में आपबीती बताई। किशोरी ने बताया कि उसका मामा उसके सभी छोटे बहन भाइयों के साथ गलत काम करता है। स्कूल से मामला चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी की जानकारी में लाया गया। इसके बाद चारों बच्चों को घर से रेस्क्यू कर उनकी काउंसिलिंग करवाई गई। मेडिकल के बाद बच्चों को छछरौली बालकुंज भेजा गया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है।

 

छात्रा की बात सुनकर टीचर हैरान -- बताया गया है कि मूलरुप से यूपी का रहने वाला एक व्यक्ति अपनी पत्नी और 4 बच्चों के साथ यमुनानगर शहर की एक कॉलोनी में रह रहा है। व्यक्ति मजदूरी करता है, जबकि उसकी पत्नी विभिन्न घरों में बर्तन धोने का काम करती है। बच्चों का मामा भी उनके साथ ही रहता है। आरोप है कि मामा ने अपनी बड़ी भांजी के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने बच्चों के साथ मारपीट की। मामा पर दूसरी भांजी और दो भांजों के यौन शोषण का आरोप भी लगा है।

 

पीड़ित किशोरी ने अपने पर हो रहे अत्याचार के बारे में स्कूल में शिक्षिका को पूरी जानकारी दी। उसने बताया कि मामा उसके साथ, बहन का यौन शोषण कर रहा है। उसके भाइयों के साथ भी गंदी हरकत करता है। विरोध करने पर उनको बास के डंडों से बुरी तरह से पिटता है। डर के मारे वह अपने मां-बाप को कुछ नहीं बता पा रहे हैं।

 

स्कूल से छात्रा को लेकर बच्चों का रेस्क्यू-- छात्रा की बात सुनने के बाद शिक्षकों ने चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी की डायरेक्टर अंजू वाजपेयी को बुलाया। वो भी मामा के अत्याचार की बात सुन कर हैरान रह गई। इसके बाद छात्रा को स्कूल से लेकर तीन अन्य बच्चों का रेस्क्यू किया गया। पुलिस की मदद से बच्चों को घर से निकाल कर छछरौली बालकुंज भेजा गया। मामा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

 

बच्चों की सुरक्षा में मां आगे आए-- चाइल्ड वेलफेयर से जुड़ी अंजू वाजपेयी ने बच्चों के साथ लगातार बढ़ रहे यौन शोषण के मामलों पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर मामलों में घर वाले ही बच्चों के साथ ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसे में घर मे रहने वाली मां को आगे आना चाहिए और इसे अनदेखा नही करना करना चाहिए।

Rajasthan