फतेहाबाद में जीजा और पत्नी की तेजदार हथियार से हत्या, 15 दिन से भागें थे दोनों, रात को ही लौटे थे घर
फतेहाबाद के जाखल क्षेत्र के गांव चांदपुरा में बुधवार रात को तेजधार हथियार से जीजा व सलहज की हत्या कर दी गई।
                                                 Jun 20, 2024, 14:42 IST
                                                    
                                                
                                            
                                                गांव के सरपंच के अनुसार गांव बबनपुर निवासी जगसीर सिंह की शादी चांदपुरा में हुई थी।
पिछले चार पांच साल से उसका अपने साले की पत्नी मूर्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।
