https://www.choptaplus.in/

साइबर क्राइम हरियाणा इंस्टाग्राम पर सस्ते लेडीज सूट बेचने का झांसा देकर 17 हजार की ठगी, एक आरोपी मेवात से गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी से बरामद किए दो मोबाइल, सोशल मीडिया के ज़रिए करता था साइबर ठगी
 
इंस्टाग्राम logo

डबवाली सदर थाना की साइबर टीम ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो इंस्टाग्राम पर सस्ते लेडीज सूट बेचने का झांसा देकर महिलाओं से हजारों की ठगी कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को मेवात जिले से पकड़ा है और उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

कैसे हुई थी ठगी?

21 अप्रैल को पीड़िता के भाई ने पुलिस में शिकायत दी कि 4 अप्रैल को उसकी बहन इंस्टाग्राम चला रही थी। उसे ‘कर्की क्लॉथ्स’ नाम का एक पेज दिखा, जो सस्ते सूट का विज्ञापन दे रहा था। पीड़िता ने ₹550 का सूट खरीदा और यूपीआई से भुगतान किया। इसके बाद सूट की कीमत बढ़ाकर बताई गई और ऑर्डर रद्द करने पर ₹1100 और भेजने को कहा गया। ऐसे-ऐसे करके पीड़िता से कुल ₹17,352 की ठगी हो गई।

ऐसे हुई गिरफ्तारी, खुलासा भी चौंकाने वाला

पुलिस टीम ने साइबर सुरागों के आधार पर मेवात निवासी आरोपी मुकीम पुत्र कयूम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह अशिक्षित और गरीब लोगों को नौकरी या लोन के बहाने बैंक खाते खुलवाता और साइबर ठगों को बेचता था। वह सोशल मीडिया पर साइबर ठगों से जुड़ा हुआ था और कमीशन के बदले ठगी के पैसे निकालकर देता था।

नशा तस्करी का मामला: एक और आरोपी गिरफ्तार

इसी बीच गोरीवाला चौकी पुलिस ने नशा तस्करी के एक पुराने मामले में मोहन सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इससे पहले 12 जुलाई को अनिल कुमार को 6.580 ग्राम हेरोइन और बिना नंबर की बाइक के साथ पकड़ा गया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि हेरोइन मोहन सिंह ने ही सप्लाई की थी। पुलिस ने मोहन सिंह को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q. इंस्टाग्राम पर ऐसे फ्रॉड से कैसे बचें?
A. किसी भी अनजान पेज से भुगतान करने से पहले उसकी विश्वसनीयता की जांच करें, रिव्यू पढ़ें और कभी भी QR कोड स्कैन करके पेमेंट न करें।

Q. क्या इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन ठगी कानूनी अपराध है?
A. हां, यह साइबर क्राइम की श्रेणी में आता है और इसके लिए आईपीसी व आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई होती है।

Q. अगर ठगी हो जाए तो क्या करें?
A. नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।

Rajasthan