Fatehabad News: दुकानदार को व्हाट्सएप कॉल कर बातों में उलझाकर , 23 हजार रुपये की ठगी .
मामले को लेकर मेडिकल दुकान संचालक गांव धारनियां निवासी भगवान दास ने पुलिस को शिकायत दी है।
Jun 22, 2024, 09:56 IST

ठग ने बातों में उलझाकर 8000 रुपये और 15000 रुपये गूगल पे करवा लिए।
जब उसने खाता चेक किया तो जो मैसेज भेजे गए थे, उससे संबंधित कोई राशि नहीं आई थी।
धोखाधड़ी करके 23 हजार रुपये ठग लिए गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।