https://www.choptaplus.in/

Fatehabad News: दुकानदार को व्हाट्सएप कॉल कर बातों में उलझाकर , 23 हजार रुपये की ठगी .

मामले को लेकर मेडिकल दुकान संचालक गांव धारनियां निवासी भगवान दास ने पुलिस को शिकायत दी है।
 
saiber

ठग ने बातों में उलझाकर 8000 रुपये और 15000 रुपये गूगल पे करवा लिए।

जब उसने खाता चेक किया तो जो मैसेज भेजे गए थे, उससे संबंधित कोई राशि नहीं आई थी।

धोखाधड़ी करके 23 हजार रुपये ठग लिए गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


 गांव धारनियां में मेडिकल दुकान संचालक को ठग ने व्हाट्सएप कॉल करके दवाइयां लेने के लिए बातों में उलझा लिया और फिर 23 हजार रुपये की ठगी कर ली। 

मामले को लेकर मेडिकल दुकान संचालक गांव धारनियां निवासी भगवान दास ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में भगवान दास ने बताया कि वह गांव में ही मेडिकल की दुकान करता है। 20 मई को उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आई और उसने पता और काम के बारे में पूछा जो कि बता दिया गया।

 इसके बाद उसने कहा कि उसे दवाइयां चाहिए और राशि खाते में भेज रहा है। दवाइयां लड़का आकर ले जाएगा। उसके पास ऑनलाइन के 8900 रुपये और 20 हजार रुपये खाते में आने के मैसेज मिले। ठग ने बातों में उलझाकर 8000 रुपये और 15000 रुपये गूगल पे करवा लिए। जब उसने खाता चेक किया तो जो मैसेज भेजे गए थे, उससे संबंधित कोई राशि नहीं आई थी। धोखाधड़ी करके 23 हजार रुपये ठग लिए गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Rajasthan