https://www.choptaplus.in/

गुरुग्राम में 16 साल के नाबा लिग लड़के ने 9 साल की लड़की की गला दबाकर की हत्या .

गुरुग्राम की एक हाउसिंग सोसाइटी में 16 वर्षीय लड़के ने 9 साल की बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शरीर में आग लगा दी.
 
crime

गुरुग्राम पुलिस ने क्या बताया... 

बच्ची ने जेवर चोरी करते देख लिया था...

मां ने फ्लैट से धुंआ निकलते देखा...

पुलिस को गुमराह कर रहा था आरोपी नाबालिग


गुरुग्राम की एक हाउसिंग सोसाइटी में 16 वर्षीय लड़के ने 9 साल की बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शरीर में आग लगा दी. घटना के वक्त बच्ची की मां और भाई आरोपी के घर पर गए थे. इसी बीच आरोपी, मासूम बच्ची के फ्लैट में पहुंच गया. आरोपी का कहना था वो 20,000 रुपये का कर्ज चुकाने के लिए जेवर चुरा रहा था, तभी बच्ची ने उसे देख लिया था और विरोध करने लगी थी. 


हरियाणा के गुरुग्राम में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले 16 वर्षीय नाबालिग पड़ोसी ने 9 वर्षीय लड़की की गला घोंटकर हत्या कर दी और कपूर डालकर उसके शव को जला दिया. आरोपी लड़का सोसाइटी में ही दूसरे टावर में रहता था और नाबालिग लड़की के फ्लैट में गोल्ड  चोरी करते पकड़ा गया था. 


घटना राजेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर 107 स्थित सोसायटी की है. पुलिस का कहना है कि सोमवार को 16 वर्षीय लड़के को 9 साल की बच्ची ने अपने फ्लैट में जेवर चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था. लड़की ने शोर मचाया और घरवालों को घटना के बारे में जानकारी दिए जाने की बात कही तो पड़ोसी लड़के ने कथित तौर पर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शरीर में आग लगा दी. पीड़िता और आरोपी दोनों के परिवार दो अलग-अलग टावरों में रहते हैं.


गुरुग्राम पुलिस ने क्या बताया... 


मासूम बच्ची चौथी कक्षा में पढ़ती थी. जबकि आरोपी 10वीं कक्षा का छात्र है. पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह बच्ची के पिता ऑफिस चले गए. जबकि मां और भाई किसी काम से आरोपी के घर पहुंचे. आरोपी का घर इसी सोसायटी में दूसरे टावर में है. लड़की की मां को अपने घर में देखकर आरोपी यह कहकर निकल गया कि वो ट्यूशन के बाहर जा रहा है, लेकिन वो बच्ची के घर पहुंच गया. उसने घंटी बजाई और घर में अकेली लड़की ने दरवाजा खोला. आरोपी अंदर पहुंचा और सोफे पर बैठ गया. बच्ची से पानी मांगा और बाद में उसके स्कूल के होमवर्क में भी मदद की.

 


बच्ची ने जेवर चोरी करते देख लिया था...

पुलिस का कहना था कि चूंकि दोनों परिवारों में अच्छे रिश्ते थे. इसलिए बच्ची को भी शक तभी आरोपी नाबालिग ने कथित तौर पर चोरी के प्लान को अंजाम दिया. आरोपी को बेड की दराज से लॉकर की चाबियां मिलीं और उसने कुछ जेवर चुरा लिए. इसी बीच, बच्ची टॉयलेट से बाहर आई और उसने जेवर चोरी करते देखकर विरोध किया. लड़के ने विवाद के बीच बालकनी से जेवर बाहर फेंक दिए. हालांकि, लड़की जूझती रही और विरोध करती रही, जिसके बाद आरोपी ने उसे मारना शुरू कर दिया. इसके बाद लड़के ने उसका गला घोंट दिया और कथित तौर शरीर में आग लगा दी.

मां ने फ्लैट से धुंआ निकलते देखा...

कुछ देर बाद लड़की की मां ने दरवाजे की घंटी बजाई, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला. इसके तुरंत बाद परिवार ने फ्लैट से धुआं निकलते देखा और अलार्म बजाया, जिसके बाद आसपास के अन्य लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. बाद में पड़ोसी बालकनी से फ्लैट में दाखिल हुए और लड़की को मृत और आधी जली हुई हालत में पाया. जबकि आरोपी लड़का एक कोने में बैठा था. 


पुलिस को गुमराह कर रहा था आरोपी नाबालिग

पुलिस का कहना था कि शुरुआती पूछताछ में लड़के ने गुमराह करने की कोशिश की और दावा किया कि दो चोर घर में घुस आए  थे और उसे भी बुरी तरह पीटा है. हालांकि, पुलिस को उसकी थ्योरी पर भरोसा नहीं हुआ और हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कुबूल कर ली. आरोपी लड़के को पकड़ लिया गया है. हम उससे आगे की पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस लड़के के कुछ दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है. 

Rajasthan