हरियाणवी माडल शीतल का शव एनसीआर नहर में मिला, बहन ने की थी गुमशुदगी की शिकायत।

Chopta plus: हरियाणावीं माडल शीतल का रहस्यमयी अंत, नहर में मिला शव, बहन नेहा ने करवाया था गुमशुदगी का केस दर्ज.
सोनीपत, एनसीआर वाटर चैनल में खरखौदा क्षेत्र में मिले युवती के शव की पहचान हो गई है। युवती हरियाणवीं एल्बम में माडल रही है और पानीपत के खलीला माजरा की रहने वाली थी, जोकि हाल समय में पानीपत की सत करतार कॉलोनी में अपनी बहन नेहा के साथ रह रही थी।
रविवार को ही मृतक शीतल की बहन ने पानीपत के ओल्ड इंडस्ट्रीयल थाने में शीतल की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी।
बताया जा रहा है कि शीतल अपने पुरुष मित्र के साथ थी, जिसकी गाड़ी भी एनसीआर वाटर चैनल से बरामद हुई है। वहीं यह भी सुनने में आ रहा है कि शीतल ने अपनी बहन को वीडियो काल कर बताया था कि उसके पुरुष मित्र ने उसकी पिटाई की है और उसके गले पर भी चोट मार रखी है।
इसके बाद उसका अपनी बहन से संपर्क टूट गया था। बाद में रविवार देर रात शीतल का शव खरखौदा में एनसीआर वाटर चैनल में मिला था। जिसके बाद से खरखौदा पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास में थी।
थाना प्रभारी प्रेम का कहना है कि पानीपत से युवती की गुमशुदगी का पता चला है, शिकायत दर्ज कराने वाली युवती से संपर्क किया जा रहा है, प्रथम दृष्टि में मृतक का शीतल के रूप में पहचान हुई है। पानीपत से परिवार आकर इसकी पुष्टि करेगा।