https://www.choptaplus.in/

Sirsa News: सैर कर घर लौट रहे युवक की गोली , तेजधार हथियारों से हमलाकर कर दी हत्या

मृतक देवेंद्र सिंह कालांवाली ट्रक यूनियन के प्रधान दीपक उर्फ दीपू के साथ जुड़ा हुआ था।
 
crime

इकलौता बेटा था देवेंद्र

पुलिस को दी शिकायत में मृतक के दोस्त संदीप सिंह निवासी सीपा ने बताया कि वह अपने दोस्त देवेंद्र उर्फ गग्गू के साथ सुबह की सैर पर था।


गांव गदराना निवासी देवेंद्र उर्फ गग्गू की सोमवार सुबह उस समय गोली मारकर व तेजधार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई जब वह कुत्ते को गली में घुमा रहा था। हत्या को 15 से ज्यादा हथियारबंद लोगों ने अंजाम दिया। हमलावर बाइक और कार में सवार होकर आए थे। गग्गू की जब हत्या की गई उस समय उसका दोस्त संदीप सिंह निवासी सीपा भी साथ था। हत्या की वारदात के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं संदीप की शिकायत पर पुलिस ने 14 नामजद और 7 अन्य लोगों को खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पुलिस को दी शिकायत में मृतक के दोस्त संदीप सिंह निवासी सीपा ने बताया कि वह अपने दोस्त देवेंद्र उर्फ गग्गू के साथ सुबह की सैर पर था। जब वे घर लौट रहे थे उसी समय सामने से एक कार आई और चालक ने देवेंद्र की सीधी टक्कर मार दी। इतने में दो गाड़ियां में 10-12 लोग और एक बाइक पर सवार होकर दो लोग और आ गए। जिनके हाथों में पिस्तौल, तलवार और कापे थे। आरोपियों ने देवेंद्र की घेरकर तलवार और कापे से निर्ममता से हत्या कर दी।

इसके बाद बाद दहशत फैलाने के लिए हमलावरों ने हवाई फायर भी किए और फिर अपने वाहनों में सवार होकर फरार हो गए। भागते समय हमलावर अपने कई हथियार भी रास्ते में फेंक गए। घटना के बाद देंवेद्र सिंह को एंबुलेंस की सहायता से कालांवाली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि मृतक देवेंद्र सिंह भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह कई मामलों में जेल भी काट चुका है।


घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी जयभगवान, कालांवाली थाना प्रभारी चांद सिंह के अलावा सीआईए कालांवाली, सीआईए डबवाली और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने गांव तख्तमल के गुरविंद्र सिंह, स्वराज सिंह, चरणजीत सिंह निवासी जोधपुर भाखर पंजाब, मनप्रीत सिंह निवासी जगमालवाली, गांव गदराना के गुरदीप सिंह, गुरमीत सिंह, बेअंत सिंह, कुलदीप सिंह, सुखराज सिंह, करणवीर सिंह, हरपाल सिंह, जसबीर सिंह, हरजिंद्र सिंह निवासी गांव खोखर व एक नाबालिग के खिलाफ हत्या व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।


इकलौता बेटा था देवेंद्र
मृतक देवेंद्र सिंह अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था। उसकी दो शादीशुदा बहनें है। एक बहन की करीब डेढ़ माह पूर्व ही शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि जब देंवेद्र सिंह लड़ाई-झगड़े के केस में जेल गया था। तब सदमे में देंवेद्र सिंह के पिता व चाचा का निधन हो गया था।


16 जनवरी 2023 को हुआ था डबल मर्डर
बताया जा रहा है कि मृतक देवेंद्र सिंह कालांवाली ट्रक यूनियन के प्रधान दीपक उर्फ दीपू के साथ जुड़ा हुआ था। उसने अपने हाथ पर दीपक उर्फ दीपू का टैटू भी गुदवा रखा है। 16 जनवरी 2023 को गैंगस्टर जग्गा तख्तमल ने रंजिश के चलते ट्रक यूनियन के प्रधान दीपक उर्फ दीपू और उसके साथी वीरेंद्र उर्फ दीपू की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। जबकि कई साथी घायल हो गए थे।

Rajasthan