https://www.choptaplus.in/

पत्नी के अवैध संबंध और अत्या चारों से परेशान युवक ने भाखड़ा नहर में लगाई छलांग

पत्नी के अवैध संबंध और महिला पुलिस की पिटाई से परेशान युवक ने बुधवार शाम को भाखड़ा नहर में छलांग लगा दी।
 
नहर

सुरेंद्र सिंह दो बेटियों का बाप

पत्र में लिखी प्रताड़ना की कहानी

सुरेंद्र सिंह के भाई के बयान पर गुमशुदगी का केस दर्ज


किया है। पुलिस सुरेंद्र सिंह की तलाश को लेकर भाखड़ा नहर में प्रयास कर रही है।


पत्नी के अवैध संबंध और महिला पुलिस की पिटाई से परेशान युवक ने बुधवार शाम को भाखड़ा नहर में छलांग लगा दी। युवक ने छलांग लगाने से पहले एसपी, डीसी व डीएसपी के नाम एक नोट लिखकर अपनी किराना की दुकान के काउंटर में रख दिया। इसमें महिला एसआई व  ससुरालजनों और कथित प्रेमी पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

युवक ने नहर में कूदने से पहले अपने भतीजे को फोन पर सूचित किया और एक पत्र के बारे में जानकारी दी। इस घटना के तुरंत बाद परिवार के लोगों ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की। गोरखपुर के पास डूम्मा वाले पुल पर लोहे का जाल लगाया। युवक के भाई ने सुसाइड नोट में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत दी है।


वार्ड नंबर एक स्थित अफसर कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके भाई सुरेंद्र सिंह अपनी पत्नी के पड़ोसी युवक के साथ अवैध संबंध को लेकर परेशान था। उसकी पत्नी ने 28 मई को भूना थाने में सुरेंद्र पर मारपीट करने व प्रॉपर्टी नाम करवाने के लिए शिकायत दी थी। 6 जून को भूना थाने में सुरेंद्र अपने भाई व भतीजे को साथ लेकर गया।


आरोप है कि इस दौरान पुलिस कर्मचारियों ने सुरेंद्र सिंह को कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ मारपीट की। सुरेंद्र सिंह से अपनी प्रॉपर्टी पत्नी के नाम करवाने के लिए जबरदस्ती समझौते के लिए दबाव डाला गया। आरोप है कि दोनों महिला पुलिसकर्मी 20 हजार रुपये की मांग कर रही थीं। रिश्वत नहीं देने पर उसे बिना कसूर दोनों लगातार परेशान कर रही थीं। सुसाइड नोट में सुरेंद्र ने अपनी पत्नी, साला व तथा सास के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने सुरेंद्र की तलाश के लिए खैरी पुल के पास भाखड़ा नहर में प्रयास शुरू कर दिए हैं।


सुरेंद्र सिंह दो बेटियों का बाप

सुरेंद्र सिंह की शादी करीब 10 वर्ष पहले धनौरी निवासी सुदेश के साथ हुई थी। दंपती के आठ व तीन वर्ष की दो बेटी है। सुरेंद्र के साले मनोज ने बताया कि आपसी घरेलू विवाद के चलते उसकी बहन ने महिला पुलिस में शिकायत दी थी।


पत्र में लिखी प्रताड़ना की कहानी
सुरेंद्र सिंह ने पत्र में लिखा है कि पत्नी के क्षेत्र के एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है। उसकी फोन में डिटेल भी है। उसको कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। इससे काफी दिनों से परेशान हूं। अब दिनांक 28 मई को भूना थाने में मेरी घरवाली ने प्रॉपर्टी नाम करवाने के लिए शिकायत दी। 6 जून को थाने में भतीजा आशीष व भाई साथ गए थे।

पुलिसकर्मी ने अंदर बैठाकर भतीजे व भाई को बाहर निकाल दिया। गेट बंद करके अकेले को बिठाकर उसके साथ मारपीट की। जबरदस्ती समझौता करवाने और प्रॉपर्टी नाम करने का दबाव डाला। मैंने कहा कि मेरी घरवाली का चरित्र खराब है, इसलिए प्रॉपर्टी नाम नहीं करवा सकता। पत्नी ने पुलिस को पैसे दे रखे हैं।

मेरे पर दबाव मानते हैं। 25 जून को थाने से फोन आया। थाने में सारी प्रॉपर्टी के कागज लेकर आने के लिए बोला। मैंने कहा, मैं नहीं आता। आपने पहले मुझे बहुत मारा। अब मैं बहुत ज्यादा परेशान हूं। पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए लिखा है कि अब मैं दुखी होकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने जा रहा हूं। मेरी मौत के ये जिम्मेदार हैं।


कोट
सुरेंद्र सिंह के भाई के बयान पर गुमशुदगी का केस दर्ज किया है। पुलिस सुरेंद्र सिंह की तलाश को लेकर भाखड़ा नहर में प्रयास कर रही है। अभी नोट मिलने की बात संज्ञान में नहीं है।
-पवन कुमार, कार्यवाहक एसएचओ, भूना थाना

Rajasthan