https://www.choptaplus.in/

शुक्रवार के दिन जरूर करें ये उपाय, मिलेगा मां लक्ष्मी का खास आशीर्वाद

शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन मां लक्ष्मी के साथ ही उनके सभी अवतारों की पूजा की जाती है. इस दिन पूरे विधि विधान से माता की  की पूजा करने से खास कृपा प्राप्त होती है और जीवन में कभी भी धन और वैभव की कमी नहीं होती.
 
lakmi
शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है.

       

मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. ऐसा कहते हैं कि माता लक्ष्मी की पूजा करने से आर्थिक मोर्चे पर सभी परेशानियों का अंत हो जाता है. इसके अलावा, , कुबेर और शुक्र ग्रह से भी लाभ होता है. कहते हैं कि शुक्रवार को विशेष उपाय करने से भी सरलता से धन लाभ होता है.

 

शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन मां लक्ष्मी के साथ ही उनके सभी अवतारों की पूजा की जाती है. इस दिन पूरे विधि विधान से माता की  की पूजा करने से खास कृपा प्राप्त होती है और जीवन में कभी भी धन और वैभव की कमी नहीं होती. शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह या शुक्रदेव से भी संबंधित माना जाता है.

 

 

 

शुक्र का हमारे जीवन में काफी ज्यादा महत्व होता है.  शुक्र ग्रह को भौतिक सुख, सौंदर्य, कला, प्रतिभा का कारक बताया गया है. कहते हैं कि शुक्रवार  को विशेष उपाय करने से सरलता से धन लाभ होता है. विशेष स्थितियों में नियमित दान करने से भी रुपए-पैसे की कमी नहीं रहती है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.

 

नौकरी में पैसा बढ़ाने के उपाय- शुक्रवार के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे मिठाई और पानी रख दें. इसके बाद वृक्ष की तीन बार परिक्रमा करें. फिर नौकरी में  उन्नति की प्रार्थना करें. ये उपाय करने से नौकरी में आ रही धन से जुड़ी समस्या दूर हो जाएगी.

कर्ज से छुटकारा पाने के लिए- कर्ज से छुटकारा पाने के शुक्रवार के दिन नीम की एक लकड़ी घर ले आएं. उसे पानी से धोकर साफ कर लें. इसके बाद शीशे के बर्तन में नमक मिला पानी में रख दें. कर्ज से जुड़ी समस्या अपने आप दूर हो जाएगी.

 

सफेद रंग का करें इस्तेमाल- शुक्रवार का दिन सफेद रंग से संबंधित होता है इसलिए इस दिन सफेद रंग का इस्तेमाल करना चाहिए. शुक्रवार के दिन सफेद रंग के वस्त्र पहन कर ही पूजा पाठ करना चाहिए.

इन चीजों का करें दान- शुक्रवार के दिन सफेद रंग की चीजों का दान जैसे कि चावल, दूध, दही, आटा और मिश्री दान में  में दे सकते हैं. इसके अलावा शुक्रवार के दिन चींटियों और गाय को आटा खिलाने शुक्र देव की कृपा होती है.

रुका हुआ पैसा वापिस पाने के लिए- शुक्रवार के दिन मिठाई और कपड़ों का दान करना चाहिए. इस दिन जल में थोड़ा सा दूध मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य दें. 

Rajasthan