https://www.choptaplus.in/

5 फरवरी को माघ पूर्णिमा आइए जानते हैं,शुभ मुहूर्त व विधि-विधान .

माघ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा की तिथि के तौर पर मनाया जाता है.
 
magh
हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माघ पूर्णिमा का बहुत अधिक धार्मिक महत्व होता है.

                   

मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की अराधना करने के साथ माघ पूर्णिमा पर स्नान-दान का भी विशेष महत्व है. इस दिन जो भी विधि-विधान से पूजा करते हैं उनकी मनचाही इच्छाएं पूर्ण होती है. आइए जानते हैं कब है माघ पूर्णिमा, क्या है शुभ मुहूर्त?

हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माघ पूर्णिमा का बहुत अधिक धार्मिक महत्व होता है. इस दिन विशेष तौर पर माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. माघ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा की तिथि के तौर पर मनाया जाता है. इस बार यह तिथि 5 फरवरी 2023 रविवार के दिन, यानी कल पड़ रही है. मान्यता है कि इस दिन सूर्य पूजा का भी शुभ लाभ प्राप्त होता है. इस दिन पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए और दान-दक्षिणा भी देना चाहिए. इसके अलावा भी कई ऐसे नियम और उपाय होते हैं जिन्हें माघ पूर्णिमा पर आवश्य करना चाहिए. आइए जानते हैं कब है माघ पूर्णिमा, इसका शुभ मुहूर्त और उससे जुड़े कुछ नियम.

माघ पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल माघ पूर्णिमा की शुरुआत 4 फरवरी 2023 यानी आज रात 09:29 बजे से शुरू होगी जो 05 फरवरी 2023 को रात्रि 11:58 बजे तक रहेगी. वहीं, पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान के लिए शुभ मुहूर्त प्रात:काल 05:27 से शुरू होगा जो 06:18 तक रहेगा.

पूजा के नियम

 1. माघ पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान का बहुत महत्व है. कोशिश करें कि इसदिन किसी पवित्र नदी में जाकर स्नान अवश्य करें. यदि संभव हो तो गंगा में स्नान करें क्योंकि इसका ज्यादा महत्व है. आपके लिए अगर कही बाहर जाना संभव न हो तो घर पर ही, नहाते समय गंगा, यमुना या सरस्वती नदी का जल पानी में डालकर फिर स्नान करें. मान्यता है कि ऐसा करने से आपके सभी पाप और कष्ट दूर हो जाते हैं.

 2. माघ पूर्णिमा के दिन सूर्य की अराधना करना भी लाभकारी मानी जाती है. इसलिए, सुबह स्नान के बाद एक साफ लोटे में जल लें, उसमें अक्षत और फूल डालें. इसके बाद वही जल भगवान सू्र्य को आर्पित करें. माना जाता है कि ऐसा करना बहुत ही शुभ होता है.

 3. इस दिन भगवान सत्यनारायण की कथा करना भी लाभकारी माना जाता है. ऐसा मान्यता है कि माघ पूर्णिमा के दिन यह कथा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और आपको आर्थिक लाभ भी होता है.

 4. यदि आप शुभ फल पाना चाहते हैं तो माघ पूर्णिमा के दिन दान-दक्षिणा भी करें. मान्यता है कि इस दिन यदि आप किसी जरूरतमंत को अन्न, कंबल या फल दान करते हैं तो इससे आपको समृद्धि मिलती है.

Rajasthan