https://www.choptaplus.in/

जानियें इन 3 राशि वालें लोगोंको भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए कछुए की रिंग, शुरू हो जाते हैं बुरे दिन

कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनको कछुए की रिंग धारण नहीं करनी चाहिए।
 
ring
 ज्‍योतिष शास्‍त्र में बताया गया है कि कछुए की रिंग हर किसी को धारण नहीं करनी चाहिए,


 ज्‍योतिष शास्‍त्र में बताया गया है कि कछुए की रिंग हर किसी को धारण नहीं करनी चाहिए, इसको लेकर कई नियम हैं, जिनका पालन अवश्य करना चाहिए। कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनको कछुए की रिंग धारण नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं किन राशि वालों को भूलकर भी कछुए की रिंग नहीं पहननी चाहिए...


आपने कई लोगों को कछुए की रिंग पहनते हुए देखा होगा। कुछ लोग इसे फैशन में पहन रहे हैं तो कुछ लोग स्थिति में सुधार के लिए पहनते हैं। मान्यता है कि कछुए की रिंग पहनने से सुख समृद्धि और जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं। कछुए की रिंग का संबंध माता लक्ष्मी से है और इसके धारण करने से व्यवहार संतुलित होकर शांत और सौम्य रहता है। लेकिन अगर इस रिंग को सही जानकारी के साथ ना पहना जाए तो कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनको कछुए की रिंग नहीं पहननी चाहिए। इन राशियों के ऐसा करने से धन लाभ के बजाय धन हानि का सामना करना पड़ सकता है और ग्रहों का अशुभ प्रभाव भी पड़ता है। आइए जानते हैं किन राशि वालों को कछुए की रिंग नहीं पहननी चाहिए..

.
मेष राशि वाले ना पहनें कछुए की रिंग
ज्योत‌िषशास्‍त्र के अनुसार मेष राशि के जातकों को भूलकर भी कछुए की अंगूठी नहीं पहननी चाह‍िए। इसका कारण यह है कि मेष राशि के जातकों का स्वामी मंगल ग्रह होता है। ऐसे में इन राशि के जातकों को कछुए की अंगूठी धारण करने से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।


कन्या राशि वाले ना पहनें कछुए की रिंग
कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं इसलिए इस राशि वालों को कछुए की रिंग नहीं पहननी चाहिए। ऐसा करने से पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही धन संबंधित समस्याएं बार बार आती रहती हैं।


मीन राशि वाले ना पहनें कछुए की रिंग
मीन राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं इसलिए इस राशि वाले जातक कछुए की रिंग धारण नहीं करनी चाहिए। इस राशि के व्यक्ति अगर कछुए की रिंग धारण करते हैं तो कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति कमजोर होती है, जिससे भाग्य का साथ नहीं मिलता और धन के साथ साथ कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Rajasthan