https://www.choptaplus.in/

चौपटा खंड के 350 प्राथमिक अध्यापकों को किया प्रशिक्षित, आरोही मॉडल स्कूल नाथूसरी कला में 1 माह तक चला अध्यापक प्रशिक्षण शिविर संपन्न | Chopta Plus

Chopta Plus Naresh Beniwal 9896737050 चौपटा। निपुण हरियाण मिशन के अर्न्तर्गत खंड नाथूसरी चौपटा में आरोही मॉडल स्कूल नाथूसरी कलां में चौपटा खण्ड के प्राथमिक अध्यापकों का एफएलएन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हआ। इस दौरान 350 अध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा गणित, हिन्दी व अंग्रेजी विषय की गतिविधि आधारित
 
चौपटा खंड के 350 प्राथमिक अध्यापकों को किया प्रशिक्षित, आरोही मॉडल स्कूल नाथूसरी कला में 1 माह तक चला अध्यापक प्रशिक्षण शिविर संपन्न | Chopta Plus
फोटो। प्रतिभागियों में मास्टर ट्रेनर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए।

 

Chopta Plus Naresh Beniwal 9896737050

चौपटा। निपुण हरियाण मिशन के अर्न्तर्गत खंड नाथूसरी चौपटा में आरोही मॉडल स्कूल नाथूसरी कलां में चौपटा खण्ड के प्राथमिक अध्यापकों का एफएलएन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हआ। इस दौरान 350 अध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा गणित, हिन्दी व अंग्रेजी विषय की गतिविधि आधारित शिक्षण अधिगम के नवाचारों से अवगत करवाया गया । तथा एफ एल एन व निपुण  हरियाणा मिशन के बारे में विस्तार से बताया गया।

चौपटा खंड के 350 प्राथमिक अध्यापकों को किया प्रशिक्षित, आरोही मॉडल स्कूल नाथूसरी कला में 1 माह तक चला अध्यापक प्रशिक्षण शिविर संपन्न | Chopta Plus

बतौर ‘के आरपी व मास्टर ट्रेनर के रूप में डॉ मनोज कुमार, शंकर शर्मा, हनुमान कालेरा, मनिन्दर कौर, रंजना, सविता, अनिल सिंगला, सतबीर सिह, रोहताश कुमार, विजय सिह, राजेन्द्र साहू, सुभाष ढाका, चमनलाल ने कार्य किया। तकनीकी कार्य संजीत कुमार व अनिल कुमार ने किया। 1 माह तक चले प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्राचार्य रमेश कुमार द्वारा इस कार्यशाला का आयोजन व सफलतापूर्वक संचालन उत्कृष्ट तरीके से किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त, जिला पर्यवेक्षक सोम प्रकाश ठकराल डाईट डिंग ने, पर्यवेक्षण कार्य करते हुए अध्यापक गण को गुणवत्ता पूर्ण अध्यापन कार्य के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सन्त कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश, खण्ड शिक्षा अधिकारी जसपाल सिंह तथा डाईट डिंग से चन्द्र प्रकाश, रोशन लाल, परमानंद शास्त्री समय-समय पर द्वारा निरीक्षण किया गया। प्रशिक्षण कार्य के अन्तिम दिन प्रतिभागियों को प्राचार्य रमेश  कुमार तथा एफ एल एन प्रशिक्षण के जिला पर्यवेक्षक सोम प्रकाश ठकराल ने प्रमाण पत्र व मास्टर ट्रेनर को स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया।

फोटो। प्रतिभागियों में मास्टर ट्रेनर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए।

Rajasthan