https://www.choptaplus.in/

सौर ऊर्जा पर निबंध (Essay On Solar Energy In Hindi)

सोलर एनर्जी का तात्पर्य है सूरज से आने वाली ऊर्जा। सूरज से मिलने वाली रोशनी से ही बिजली का उत्पादन किया जाता है।

 
sor


सौर ऊर्जा क्या है? (What Is Solar Energy?)

सौर ऊर्जा उपकरण (Solar Energy Equipments )


सौर ऊर्जा की मदद से इस्तेमाल होने वाले उपकरणों की लिस्ट बहुत लंबी है।

सौर ऊर्जा के फायदे (Benefits Of Solar Energy)

सौर ऊर्जा के इस निबंध से हमें क्या सीख मिलती है.

                      
भारत, तेजी से विकसित होने वाला देश है और यहां की आबादी 140 करोड़ से भी अधिक है। ऐसे में जितने ज्यादा लोग होंगे बिजली की खपत उतनी ही अधिक होगी। ऐसे में भारत सरकार बिजली के उत्पादन में कई संसाधनों का उपयोग कर रही है और उनमें सबसे अधिक प्रसिद्ध सौर ऊर्जा यानी की सोलर एनर्जी है।

देश में हर साल जनसंख्या बढ़ रही है। बिजली उत्पादन पारंपरिक तरीकों में प्रयोग होने वाला कोयला भी कम पड़ रहा है, इसलिए इसके उत्पादन के लिए बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा जैसा दूसरा विकल्प अपनाया जाने लगा है। सोलर एनर्जी का तात्पर्य है सूरज से आने वाली ऊर्जा। सूरज से मिलने वाली रोशनी से ही बिजली का उत्पादन किया जाता है।

यह धरती पर जीवन का सबसे प्राकृतिक और कभी न खत्म होने वाला संसाधन है। भविष्य में हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए भपूर मात्रा में बिजली मौजूद हो उसके लिए हमें इसे इस्तेमाल करना सीखना बेहद जरूरी है। बच्चों को सौर ऊर्जा का महत्व समझाने के लिए कई बार इस विषय पर निबंध लिखने के लिए दिया जाता है। हमने इस लेख में सौर ऊर्जा पर अलग-अलग प्रारूप में निबंध लिखने का तरीका और उससे जुड़े प्रमुख बिंदु बताने का प्रयास किया है।


सौर ऊर्जा क्या है? (What Is Solar Energy?)
सौर ऊर्जा, एनर्जी का वो साधन है जो कि सीधे सूरज से हासिल की जाती है। पृथ्वी पर जीवन का एक आखिरी साधन सूरज की रोशनी है। वैसे तो इसका उपयोग कई प्रकार की चीजों के लिए किया जाता है लेकिन बिजली का उत्पादन इसका सबसे बड़ा योगदान है। यह स्रोत न तो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है और न ही इंसान की जेब को, क्योंकि इससे उत्पादित होने वाली बिजली का बिल बहुत कम रहता है साथ ही पर्यावरण भी प्रदूषण मुक्त हो जाता है।


सौर ऊर्जा उपकरण (Solar Energy Equipments )
सौर ऊर्जा की मदद से इस्तेमाल होने वाले उपकरणों की लिस्ट बहुत लंबी है। यहाँ हमने उनमें से कुछ आम और बहुत उपयोग होने वाले उपकरणों के नाम दिए हैं –


सोलर कुकर


सोलर डीसी सिस्टम


सोलर पावर कंडिशनिंग यूनिट


सोलर वॉटर हीटर


सोलर चार्जर


सोलर स्ट्रीट लाइट


सोलर फर्नेस


सोलर लैंप


सोलर कन्वर्जन किट


सोलर इन्वर्टर


सोलर बैटरी


सोलर होम लाइटिंग सिस्टम


सौर उर्जा का गांवों और शहरों में उपयोग (Use of Solar Energy in Villages and Cities)


भारत के कई ऐसे गांव और शहर हैं जहां बिजली व्यवस्था इतनी अच्छी नहीं है लेकिन अब उन जगहों पर भी सोलर एनर्जी का उपयोग संभव हो गया है। एक वक्त था जब देश के कई गांवों में बिजली नहीं आती थी। लेकिन जैसे-जैसे देश का विकास हुआ वहां की बिजली व्यवस्था बेहतर हुई है। नई तकनीक और सोलर प्लांट से अब कई गांवों में लगातार बिजली रहती है। सौर उर्जा की मदद से बिजली उत्पादन काफी तेजी से बढ़ा है और लोगों के घरों में रोशनी हुई है। सरकार भी सोलर पैनल का काम तेजी से बढ़ा रही है।


सौर ऊर्जा के फायदे (Benefits Of Solar Energy)


सौरी ऊर्जा के कई फायदे हैं-

इस ऊर्जा से पर्यावरण प्रदूषित नहीं होता है।


यह ऊर्जा कार्बन डाइऑक्साइड जैसे प्रदूषकों से मुक्त है।


सोलर पैनल के लिए बड़ी जगहों की जरूरत नहीं होती, यह घर की छत पर भी लगाया जा सकता है।


इसकी वजह से बिजली का बिल कम आता है।


सौर ऊर्जा की मदद से दूरदराज के की क्षेत्रों तक आसानी से बिजली पहुंचाई जाती है।


गांवों में इसकी वजह से लोगों को 24 घंटे बिजली का सुख प्राप्त हुआ है।


इसको लगाने में लागत कम आती है।


सौर ऊर्जा कभी नष्ट नहीं हो सकती है।


सौर ऊर्जा के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Facts about Solar Energy in Hindi)


सौर ऊर्जा का उपयोग हर साल 35 टन कार्बन डाइऑक्साइड और 75 मिलियन तेल बचाता है।


1941 में रसेल ओहल ने पहला फोटोवोल्टिक सेल बनाया था।


पहली बार सौर ऊर्जा का उपयोग ईसा पूर्व 7वीं शताब्दी में किया गया था।


सोलर पावर प्लांट 40 साल से भी अधिक समय तक चल सकते हैं।


भारत का लक्ष्य सौर ऊर्जा में वैश्विक नेता बनना है।


वैज्ञानिक अंतरिक्ष में सौर ऊर्जा स्टेशन बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं।


सौर ऊर्जा के इस निबंध से हमें क्या सीख मिलती है.


सौर ऊर्जा के निबंध से हमें बिजली की खपत से जुड़ी कई अहम जानकारियां मालूम पड़ती हैं और साथ ही आने वाले समय में इसकी हमारे जीवन में क्या महत्ता होगी उसका भी ज्ञान होता है। देश की बढ़ती जनसंख्या के साथ बिजली की खपत भी अधिक होती जा रही है इसलिए सौर ऊर्जा को इसका बेहतर विकल्प माना गया है और हमारी आने वाली पीढ़ी भी इसका बेहतर तरीके से संरक्षण कर सकेगी।
 

Rajasthan