https://www.choptaplus.in/

सीडीएलयू में मनाया गया विश्वविद्यालय का 21वाँ स्थापना दिवस, दो दशकों की उपलब्धियों गिनाई

जननायक चौ. देवी लाल के नाम से लगा पौधा बन चुका है छायादार वृक्ष- डॉ अजय चौटाला

जननायक ने जीवन में हमेशा शिक्षा के के प्रचार प्रसार के लिए किये प्रयास- डॉ अजय चौटाला

 
cdlu

चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय के 21वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के दो दशकों के सफर नामे पर चर्चा हुई। इस कार्यक्रम में इंग्लिश एंड फोरन लैंग्वेजिज विश्वविद्यालय हैदराबाद के पूर्व कुलपति एवं सीडीएलयू के एकेडमिक प्लानिंग बोर्ड के सदस्य प्रो. अभय मौर्य व भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री जननायक चौ. देवी लाल के पोत्र एवं पूर्व सांसद डॉ अजय सिंह चौटाला ने शिरकत करते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

इस अवसर पर प्रो. अभय मौर्य ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ जन कल्याण भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ज्ञान का केंद्र होने के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। शैक्षणिक संस्थानों को इनोवेशन के अलावा मौलिक सोच विकसित करने की तरफ भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने अनेक विकसित राष्ट्रों के विश्विद्यालयों का उदाहण देते हुए कहा कि वहां चरित्र का संबंध निजी जीवन से ना होकर आपके कार्य के प्रति क्या दृष्टिकोण है एवं समर्पण भाव से आंका जाता है।

इसके उपरांत पूर्व सांसद डॉ अजय सिंह चौटाला जी ने कहा कि जननायक चौ. देवी लाल के महान विचारों की प्रासंगिगता आज भी है और युवा पीढ़ी को उनके दिखाए रास्ते पर चलकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि चौ. देवी लाल का स्वतंत्रा आन्दोलन में विशेष योगदान था और उन्होंने राष्ट्र को आजाद करवाने के लिए अनेक यातनाएं सही। शिक्षा के महत्व को वे भली भांति समझते थे और शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार के लिए उन्होंने अनेक बड़े प्रयास किये।

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर 20 वर्ष पूर्व चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय का जो पौधा उन्होंने लगाया था वह अब छायादार वृक्ष के रूप में परिवर्तित हो चुका है। डॉ सिंह ने कहा कि उच्चर शिक्षण संस्थानों की पहचान वहाँ पर चल रही शोध गतिविधियों से होती है और सीडीएलयू भी गुणवत्तापरक शोध के क्षेत्र में अपना भरपूर योगदान दे रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को विश्वविद्यालय के विकास में अहम योगदान देने के लिए बधाई दी और इस अवसर पर विद्यार्थियों, गैर शिक्षक कर्मियों और शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।

इससे पूर्व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने कहा कि सीडीएलयू उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र में नई-नई पहल कदमियाँ कर रहा है और इंडोनेशिया से एमओय़ू साइन कर चुका है और अनेक देशों के शिक्षण संस्थानों के साथ संपर्क स्थापित किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के आधारभूत सुविधाओं तथा उच्च कोटि की प्रयोगशालाओं की वजह से भारत से ही नहीं बल्कि विदेशों के विद्यार्थी भी सीडीएलयू की तरफ आकृषित हो रहे हैं। शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो सुरेश गहलावत ने विश्वविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं के साथ-साथ भावी योजनाओं के बारे में उपस्थित जनों को अवगत करवाया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट मेहमानों का स्वागत विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजेश कुमार बंसल द्वारा किया गया और धन्यवाद युवा कल्याण निदेशक डॉ मंजूर नेहरा द्वारा किय गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के अलावा शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर जननायक फाउंडेशन ने विश्वविद्यालय की दो छात्राओं को पढ़ने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की। इन छात्रों में यूनिवर्सिटी स्कूल फॉर ग्रेजुएट स्टडीज की छात्र वंशिका तथा एमएससी मैथ की छात्रा ममता का नाम शामिल है।

 

Rajasthan