https://www.choptaplus.in/

पीएम श्री स्कूल -- सिरसा जिले के 7 स्कूल बनेंगे पूरी तरह डिजिटल, जानिए कौन से स्कूल होंगे हाईटेक... choptaplus

 
pm shree school

विभाग ने 57 स्कूलों को किया लिंक जारी

इन कसौटियों पर खरा उतरना होगा स्कूल को

हरियाणा के सिरसा जिले में सात स्कूलों को हाईटेक बनाने की कवायद  विभाग ने शुरू कर दी है। इन सात स्कूलों को पूरी तरह से डिजिटल किया जाएगा। स्कूल में इंटरनेट की व्यवस्था, स्मार्ट बोर्ड, लैब, डिजिटल लैब बनाई जाएगी। इसके साथ ही नया तकनीकी  स्टाफ भी नियुक्त किया जाएगा।

नई शिक्षा नीति 2020 (New educaion policy 2020) के लिए स्कूल को ट्रायल के रूप में विकसित किया जाएगा। जितने भी नियम है, वो लागू किए जाएंगे। पहले चरण में सिर्फ 7 स्कूलों पर ही ट्रायल किया जाएगा। इसमें प्रत्येक शिक्षा खंड का एक स्कूल शामिल किया जाएगा। इन स्कूलों को पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नाम दिया गया है। विभाग की तरफ से जिले से 14 स्कूलों को रिकमेंड किया गया है, यानी एक ब्लॉक से दो स्कूलों के लिए आवेदन दिए जाएंगे।

विभाग ने 57 स्कूलों को किया लिंक जारी

समग्र शिक्षा अभियान के तहत डीपीसी कार्यालय से 57 स्कूलों को लिंक जारी किया गया है। इस लिंक में सभी स्कूलों को अपने आवेदन करने हैं। अब तक 26 स्कूलों द्वारा आवेदन कर दिए हैं। 31 दिंसबर तक सभी स्कूल अपनी जानकारी सहित आवेदन कर सकते हैं।

इन कसौटियों पर खरा उतरना होगा स्कूल को

स्कूल को हाईटेक बनाने के लिए एसएमसी (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) का सहमति पत्र देना होगा। अगर स्कूल गांव में है तो सरपंच का सहमति पत्र देना होगा। स्कूल शहरी क्षेत्र में है तो नगर परिषद का सहमति पत्र लेना होगा। इसी के बाद विद्यालय के मुख्यद्वार व इमारत की फोटो अपलोड करनी होगी।

शिक्षा विभाग ने कमेटी भी की गठित

शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल के लिए कमेटी भी गठित की गई है। इसमें डीईओ, डीईईओ, डीपीसी, एपीसी को कमेटी में रखा गया है। जो निरंतर स्कूल की प्रक्रिया में नजर रखेंगे। 31 दिसंबर के बाद कभी भी कमेटी स्कूलों का निरीक्षण कर स्थिति जांच सकती है। निरीक्षण के बाद 14 स्कूलों में से 7 स्कूलों का चयन किया जाएगा।

जिले के राजकीय विद्यालयों को हाईटेक बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिलेभर में 7 स्कूल खोलेंगे। सभी स्कूलों को विभाग ने लिंक जारी कर दिया। जिसमें उन्हें स्कूल की जानकारी देनी है।- बूटाराम, परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान।

पीएम श्री स्कूल --

सिरसा जिले के 7 स्कूल बनेंगे पूरी तरह डिजिटल

जानिए कौन से स्कूल होंगे हाईटेक...

Rajasthan