https://www.choptaplus.in/

स्वामी विवेकानंद स्कूल अरनियांवाली में 77प्रतिभाशाली बच्चों को किया सम्मानित

10वीं तथा 12वीं कक्षा में मेरिट प्राप्त करने वाले बच्चों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन
 
vivekanand school

 

 

 

Chopta Plus News ( 9896737050 )  स्वामी विवेकानंद स्कूल अरनियांवाली में मेरिट प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l समारोह में मुख्य अतिथि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश  मेहरा प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं  को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

प्रतिभावान बच्चों को खुली गाड़ी में चढ़ाकर गांव में फेरी निकाली। गांव वालों ने पुष्प वर्षा की व सबको हाथ उठाकर आशीर्वाद भी दिया । स्कूल की प्रवक्ता  कांता खोथ  ने बताया की वार्षिक परीक्षा परिणाम में 12वीं कक्षा के 29 विद्यार्थियों व 10वी  कक्षा के 48 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया । इस प्रकार बोर्ड परीक्षा परिणाम में कुल 77 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया है । 

मुख्य अतिथि  आत्म प्रकाश मेहरा ने कहा  कि हमें गुणवत्ता शिक्षा की ओर ध्यान देना होगा। आज का समाज युवाओं की गुणवत्ता पर निर्भर करता है। जिस देश के युवा सही दिशा में जाते हैं वह देश अवश्य ही तरक्की करता है ।

उन्होंने बताया कि आने वाला समय शिक्षा का होगा 21वीं सदी की मुद्रा का नाम ही शिक्षा होगा शिक्षा वह पूंजी है जो चोरी नहीं की जा सकती ।  उन्होंने स्कूल के अध्यापकों विद्यार्थियों व अभिभावकों को अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी ।  इसके लिए हम सभी कर्मठ अध्यापकों विद्यार्थियों व अभिभावकों के आभारी हैं ।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में  अनिल खोथ ने बताया कि हमारे क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा छिपी हुई है एक अच्छी संस्था व  अध्यापक उस प्रतिभा को निखारने में अहम  भूमिका निभा सकते हैं । उन्होंने 12वीं कक्षा में मेरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बताया कि अपनी क्षमता और रूचि के अनुसार ही विषय लें ताकि वह समाज प्रदेश  के लिए अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर सकें ।

vivekanand

 इस अवसर पर स्कूल के प्रधान निहाल सिंह खोथ  ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर रामकृष्ण खोथ ,सरला खोथ मंजू नेहरा रोहतास जांगड़ा , कुलवंतो बेनीवाल सुमित भाम्भू भादर सिंह वालिया आदि मौजूद थे ।

फोटो। 

Rajasthan