https://www.choptaplus.in/

CBSE BOARD ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की डेटशीट, देखें पूरा शेड्यूल

 
cbse date sheet

नई दिल्ली | केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा दसवीं और बा

रहवीं की वार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि ये बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होगी. उन्होंने बताया कि दोनों कक्षाओं के स्टूडेंट्स की सुविधा का ख्याल रखते हुए हर परीक्षा के बीच में उचित अंतर रखा गया है.

संयम भारद्वाज ने बताया कि कक्षा दसवीं की परीक्षा 21 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं पांच अप्रैल तक चलेगी. वहीं कक्षा बारहवीं की डेट शीट तैयार करते समय बोर्ड द्वारा JEE की परीक्षाओं का भी ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि काफी समय पहले डेट शीट का शेड्यूल इसलिए जारी किया गया है ताकि स्टूडेंट्स को परीक्षा की तैयारी के लिए अधिक समय मिल सकें. परीक्षा का समय कुल तीन घंटे होगा और ये सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होगी. सभी स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Datesheet डाउनलोड कर सकते हैं.

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रेक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2023 से शुरू होगी. सीबीएसई ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अलग- अलग विषयों के लिए सैंपल पेपर भी जारी कर दिए हैं ताकि स्टूडेंट्स इनकी मदद से परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सकें.
Class 10th Datesheet
15 फरवरी – पेंटिंग
16 फरवरी – रिटेल/सिक्योरिटी/डाटा साइंस
27 फरवरी – अंंग्रेज़ी
4 मार्च- विज्ञान
6 मार्च- गृह विज्ञान
9 मार्च- एलिमेंट्स आफ बिजनेस
11 मार्च- संस्कृत
13 मार्च- कंप्यूटर एप्लीकेशन
15 मार्च- सामाजिक विज्ञान
17 मार्च- हिंदी
21 मार्च- गणित

Class 12th Datesheet
15 फरवरी- उद्यमिता
16 फरवरी- बायोटेक्नोलाजी
20 फरवरी – हिंदी
21 फरवरी- डाटा साइंस
22 फरवरी- आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस
24 फरवरी- अंग्रेजी
25 फरवरी- मार्केटिंग
27 फरवरी- मल्टीमीडिया
28 फरवरी- रसायन विज्ञान
2 मार्च- भूगोल
3 मार्च- योगा
6 मार्च- भौतिक विज्ञान
9 मार्च- लीगल स्टडीज
11 मार्च- गणित
13 मार्च- शारीरिक शिक्षा
16 मार्च – जीव विज्ञान
17 मार्च- अर्थशास्त्र
18 मार्च – पेंटिंग
20 मार्च – राजनीति विज्ञान
21 मार्च- आइटी
23 मार्च- कंप्यूटर साइंस
25 मार्च- बिजनेस स्टडीज
29 मार्च- इतिहास
31 मार्च – अकाउंटेंसी
1 अप्रैल- गृह विज्ञान
3 अप्रैल – समाज शास्त्र
4 अप्रैल – संस्कृत/ उर्दू
5 अप्रैल – मनोविज्ञान

Rajasthan