https://www.choptaplus.in/

चोपटा की खबरें: दयानंद स्कूल में पर्सनल हाइजिन पर वर्कशाप, आरोही मॉडल स्कूल नाथुसरी कलां में फॉक डांस व रोल प्ले प्रतियोगिता आयोजित

 
dn

चौपटा ।  दयानंद स्कूल में कक्षा चौथी से दसवीं की छात्राओं के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता व माहवारी के दौरान रखी जाने वाली स्वच्छता को लेकर एक वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप में चौपटा के सिविल हस्पताल से डॉ. निधि गर्ग व डॉ ईशा शर्मा ने बच्चों को इस विषय पर जागरूक किया।

डॉ निधि गर्ग ने छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तनों के बारे में बताया तथा माहवारी के दौरान होने वाले तनाव से बचने को कहा। उन्होने छात्राओं को समझाया कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है और इसमें हमें एक हेल्दी डाइट लेनी चाहिए व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अंत में छात्राओं ने डॉ निधि गर्ग व डॉ ईशा शर्मा से अपनी समस्याओं के समाधान पर बात की।

अस्पताल की टीम में डॉ. निधि गर्ग, डॉ ईशा शर्मा के साथ साथ ए.एन.एम सुंदरी देवी, ए.एन.एम अनीता व फार्मासिस्ट रामानंद मौजूद थे। वर्कशाप के अंत में प्राचार्या डॉ. अंजु शर्मा व उपप्राचार्या शिखा गोदारा ने उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया।

aarohi

चोपटा । आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाथुसरी कलां में खंड स्तरीय फॉक डांस व रोल प्ले प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । रोल प्ले व फॉक डांस में आरोही मॉडल स्कूल नाथूसरी कलां की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

खंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्राचार्य ओमप्रकास , प्राचार्य रमेश कुमार व डाइट डिंग के प्रतिनिधि सुनील कुमार ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । यह जानकारी देते हुए अध्यापक मोहिंद्र पाल सिंवर ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी जसपाल सिंह ने किया ।

निर्णायक मंडल की भूमिका सरला रानी व गुलाब सिंह ने निभाई व राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामपुरा ढिल्लों के प्राचार्य ओमप्रकाश ने प्रतियोगिता के ओवर आल इंचार्ज का जिम्मा संभाला । प्रतियोगिता के सुचारू रूप से संचालन में आरोही मॉडल स्कूल के प्राचार्य रमेश कुमार ने विशेष भूमिका अदा की । व्यवस्था संचालन में शंकर शर्मा , रचिता वत्स व हनुमान कालेरा ने किया ।

डाइट डिंग से सुनील कुमार ने प्रतियोगिता में पहुंचकर बच्चों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए प्रेरित किया गया ।

Rajasthan