https://www.choptaplus.in/

ठंड में बिना प्यास के भी पिएं पानी, वरना इस गंभीर बीमारी का हो जाएंगे शिकार

खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए पूरे दिन पानी पिएं.
 
water
कैफीनयुक्त ड्रिंक्स से बचें. कॉफी, चाय, कोल्डड्रिंक और शराब जैसे बहुत अधिक कैफीनयुक्त पेय पीने से डिहाइ़ड्रेशन की परेशानी बढ़ती है. इसलिए इसे मॉडरेशन  में पीने की सलाह दी जाती है.

ठंड में बिना प्यास के भी पिएं पानी, वरना इस गंभीर बीमारी का हो जाएंगे शिकार

पानी शरीर के ठीक तरीके से काम करने के लिए बहुत जरूरी है. अक्सर सर्दियों में लोग प्यास कम लगने की वजह से पानी भी कम पीते हैं. इस वजह से वो डिहाइड्रेशन के शिकार हो जाते हैं. शरीर में पानी की कमी होने पर कब्ज, लो ब्लड प्रेशर, थकान, सिर में दर्द, घबराहट और ज्यादा नींद आना जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं.

पानी इंसान के शरीर के लिए सबसे जरूरी है. पानी की कमी की वजह से शरीर को कई नुकसान झेलने पड़ सकते हैं. डॉक्टरों के अनुसार महिलाओं के लिए रोजाना 2.7 लीटर और पुरुषों के लिए 3.7 लीटर पानी जरूरी है.लेकिन हम अक्सर कई बार पर्याप्त मात्रा में पानी पीना भूल जाते हैं.

खासकर सर्दियों के मौसम में अक्सर कम प्यास लगने की वजह से हम कम पानी पीते हैं. कम पानी पीने से शरीर में डिहाइड्रेशन हो जाता है जिससे कब्ज जैसी गंभीर समस्या हो सकती है. इसके अलावा पानी की कमी से   सिरदर्द, थकान, चक्कर, कमजोरी, मुंह सूखना, लो ब्लड प्रेशर, पैरों में सूजन भी होती है.

बहुत से लोग शरीर में पानी की कमी (Dehydration) को गंभीरता से  नहीं लेते हैं. लेकिन शरीर में पानी की कमी से कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. कम प्यास लगने पर ये ना समझें कि आपके शरीर को पानी की जरूरत ही नहीं है. आपको शायद पता भी ना चले लेकिन पानी की कमी के कारण आपका शरीर धीरे-धीरे डीइहाइड्रेट होता जाता है. डीहाइड्रेशन से शरीर के प्रमुख अंगों पर बुरा असर पड़ता है. 

इन लक्षणों से पता करें शरीर में हो गई है पानी की कमी

शरीर में पानी की कमी होने पर या डिहाइड्रेशन के शिकार लोगों को आम लोगों की तुलना में भूख काफी

उन्हें कुछ ना कुछ खाने की क्रेविंग होती रहती है. ऐसे में अचानक भूख का बढ़ना भी पानी की कमी का ही संकेत देता है. लो ब्लड प्रेशर, थकान, सर में दर्द, घबराहट और ज्यादा नींद आना भी शरीर में पानी की कमी की ओर इशारा करता है. ऐसे में भरपूर मात्रा में पानी पी कर इन लक्षणों को दूर किया जा सकता है.

डिहाइड्रेशन से बचने के लिए सबसे पहले तो खूब पानी पीना जरूरी है. खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए पूरे दिन पानी पिएं. शरीर को हर समय पानी की जरूरत होती है. सुबह की शुरुआत पानी से करें और रात को एक गिलास पानी पीकर ही सोएं. आप पानी पीने के लिए रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं.

कैफीनयुक्त ड्रिंक्स से बचें. कॉफी, चाय, कोल्डड्रिंक और शराब जैसे बहुत अधिक कैफीनयुक्त पेय पीने से डिहाइ़ड्रेशन की परेशानी बढ़ती है. इसलिए इसे मॉडरेशन  में पीने की सलाह दी जाती है.

 

पानी की कमी दूर करने के लिए रोजाना खूब सारे फल और सब्जियां खाएं. हर किसी के लिए अपने आहार में फल और सब्जियों को शामिल करना जरूरी है क्योंकि इनमेंप्रचुर मात्रा में पानी होता है. 

पानी की कमी को सब्जियों के बनें सूप से भी दूर कर सकते हैं. मौसमी सब्जियों से बनाए गए सूप से आपको अधिक से अधिक वॉटर इनटेक बढ़ाने में मदद मिलेगी और पोषण भी मिलेगा.

नींबू पानी को भी अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं. इससे आपको विटामिन सी मिलेगा और यह आपके शरीर को हाइड्रेट  रखेगा.

Rajasthan