IGNOU जून सेशन टर्म एंड एग्जामिनेशन की टेंटेटिव तारीख घोषित, Read news... Chopta plus
जून सेशन की परीक्षा 22 जुलाई से लेकर 5 सितंबर तक चलेगी। परीक्षा दो पारियों में होगी
Updated: May 28, 2022, 21:02 IST
![ignou](https://www.choptaplus.in/static/c1e/client/96839/uploaded/ace58d29c92a49a6f296ec6b52cd265e.png)
इग्नू ने री-रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए विंडो को भी फिर से ओपन कर दिया
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने टर्म एंड एग्जामिनेशन की टेंटेटिव तारीख घोषित कर दी है। जून सेशन की परीक्षा 22 जुलाई से लेकर 5 सितंबर तक चलेगी। परीक्षा दो पारियों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह दस से दोपहर एक बजे तक और दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगा। एग्जाम फॉर्म सबमिट करने का ऑप्शन जल्द ही छात्रों को दिया जाएगा।
मुख्य परीक्षा से पहले छात्रों को असाइनमेंट भी सबमिट करना होगा। छात्रों को इग्नू की वेबसाइट देखते रहने का सुझाव दिया गया है। वहीं इग्नू ने री-रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए विंडो को भी फिर से ओपन कर दिया है। जुलाई सेशन के लिए स्टूडेंट्स 30 जून तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके बाद छात्रों को अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा। यूजी, पीजी, पीजीडी और डिप्लोमा कोर्सेज के लिए स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।