जेईई मेन (JEE-Main 2023) का शेड्यूल जारी, आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें JEE परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियां
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अगले साल होने वाले जेईई मेंस (JEE-Main 2023) का शेड्यूल जारी कर दिया है। जेईई मेन 2023 की परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला सत्र जनवरी 2023 में और दूसरा सत्र अप्रैल 2023 में आयोजित किया जाएगा। इन परीक्षाओं में मिली मेरिट रैंक के आधार पर देश के नामचीन इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन मिल सकेगा। इस साल भी केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को सौंपी गई है।
जेईई मेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 दिसंबर से 12 जनवरी तक
एनटीए ने अधिसूचना जारी कर बताया कि पहले सत्र की परीक्षा जनवरी 2023 में होगी। इसके लिए कैंडिडेट्स केवल ऑनलाइन आवेदन 15 दिसंबर, 2022 से 12 जनवरी 2023 तक कर सकते हैं। किसी अन्य मोड में आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन शुल्क (क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट-बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से) जमा करने की अंतिम तिथि: 12 जनवरी, 2023 को रात 11:50 बजे तक रखी गई है।
इंजीनियरिंग दाखिलों के लिए देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक छात्र एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कैंडिडेट्स केवल एक आवेदन कर सकते हैं
NTA द्वारा जारी सूचना के अनुसार एक अभ्यर्थी की ओर से केवल एक आवेदन जमा किया जा सकता है। किसी भी परिस्थिति में, अभ्यर्थियों को एक से अधिक आवेदन भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एक से अधिक आवेदन पत्र भरने वाले अभ्यर्थियों को ब्लैक लिस्ट भी किया जा सकता है।
अभ्यर्थीयों के लिए सहायता
एजेंसी (NTA) के अधिकारियों के मुताबिक अगर किसी अभ्यर्थी को जेईई (मेंस) 2023 सत्र-1 में आवेदन करते वक्त परेशानियों का सामना करना पड़े तो वह 01140759000 या 01169227700 पर संपर्क कर सकता है या ई-मेल कर सकता है। एजेंसी ने कहा कि इस मामले में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in नियमित रूप से देखते रहना चाहिए।
13 भाषाओं में होगी जेईई मेन परीक्षा
जेईई मेन- 2023 की परीक्षा को 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित किया जाएगा। जनवरी के दूसरे सप्ताह में छात्रों को परीक्षा केंद्र से संबंधित शहरों की जानकारी दे दी जाएगी। वहीं जनवरी के तीसरे सप्ताह में छात्र अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। जेईई मेंस की परीक्षा 25 जनवरी , 27 जनवरी , 28 जनवरी, 29 जनवरी, 30 और 31 जनवरी को आयोजित की जाएंगी।
JEE Main 2023 : जेईई मेन में दो पेपर होंगे
मुख्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) में दो पेपर शामिल होते हैं। पेपर 1 (बीई/बीटेक) है। एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थान (सीएफटीआई), वित्तपोषित/ मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम (बीई/बीटेक) में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।
वहीं, पेपर 2 के जरिए बी-आर्क और बी-प्लानिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। इसके अलावा जेईई मेन, जेईई एडवांस्ड के लिए पात्रता परीक्षा भी है, जो कि आईआईटी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
फिलहाल सत्र-1 के लिए कर पाएंगे आवेदन
उम्मीदवार अभी जेईई मेन-2023 के पहले सत्र में आवेदन कर सकेंगे। अभी सत्र 2 दिखाई देगा, NTA द्वारा जारी सूचना के अनुसार सत्र 2 के लिए आवेदन विंडो फिर से खोली जाएगी। इस संदर्भ में बुलेटिन और एक सार्वजनिक सूचना के माध्यम से अलग से अधिसूचित भी किया जाएगा।
JEE मुख्य परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
-ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया : 15 दिसंबर, 2022 से 12 जनवरी, 2023 को सुबह नौ बजे तक
-आवेदन शुल्क (क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट-बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से) जमा करने की अंतिम तिथि : 12 जनवरी, 2023 को रात 11:50 बजे तक
-परीक्षा केंद्र शहरों की घोषणा : जनवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में
-एनटीए की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्धता : जनवरी 2023 का तीसरा सप्ताह
-जेईई मेन परीक्षा के पहले सत्र की तिथियां : 24, 25, 27, 28, 29, 30 एवं 31 जनवरी, 2023
NEET Exam 2023: नीट यूजी एग्जाम शेड्यूल जारी, 7 मई को होंगे एग्जाम, 30 जून को आ सकता है रिजल्ट*
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से 2023-24 एग्जामिनेशन शेड्यूल जारी कर दिया गया है। ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर मौजूद तारीखों के मुताबिक, NEET एग्जाम 7 मई, 2023 को करवाए जाएंगे। नीट एग्जाम का पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जल्द ही जारी किया जाएगा। इस साल नीट एग्जाम में 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 1 फरवरी से शुरू
एमबीबीएस, बीडीएस, नर्सिंग और आयुष कोर्सेस में एडमिशन के लिए अगले साल अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस एग्जाम 7 मई को करवाए जाएंगे। हालांकि, अभी नीट यूजी एग्जाम का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन इस बात की संभावना है कि रजिस्ट्रेशन और एप्लिकेशन प्रोसेस 1 फरवरी, 2023 से शुरू हो जाएगाी।
एग्जाम का आयोजन 13 भाषाओं में होगा
NEET UG Exam 2023 पेन और पेपर बेस्ड टेस्ट होने वाला है। इंग्लिश, हिंदी और उर्दू के अलावा नीट एग्जाम 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों के पास क्षेत्रीय भाषाओं में भी एग्जाम देने का ऑप्शन होगा। इस एग्जाम का रिजल्ट 30 जून को जारी होने की उम्मीद है। इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग और आयुष मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवार इस साल नीट यूजी एग्जाम देने वाले हैं।
रजिस्ट्रेशन के दौरान भाषा चुनने का विकल्प
स्टूडेंट्स के पास रजिस्ट्रेशन के दौरान भाषा चुनने का विकल्प होगा। हालांकि, अगर वह किसी स्थानीय भाषा को चुनता है, तो उसे अपना सेंटर भी उसी राज्य में चुनना होगा, जहां की भाषा को चुना गया है। उदाहरण के लिए अगर किसी उम्मीदवार ने मराठी का विकल्प चुना है, तो उसे महाराष्ट्र में एग्जाम सेंटर चुनना होगा।