https://www.choptaplus.in/

एनसीएम स्कूल कागदाना में दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

छात्रा रिंकू व छात्र हिमांशु प्रथम, तनीषा द्वितीय तथा विजेता तीसरा स्थान किया हासिल
 
ncm school result photo
87 बच्चों ने दसवीं की परीक्षा दी और सभी बच्चे उत्तीर्ण हुए

चौपटा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम में एनसीएम स्कूल कागदाना के और बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता हासिल की। शिक्षा सत्र 2021-22 के तहत 87 बच्चों ने दसवीं की परीक्षा दी और सभी बच्चे उत्तीर्ण हुए। प्राचार्य संजीव पूनिया, मैनेजिंग डायरेक्टर राजेंद्र टॉकि्सया व डायरेक्टर सुभाष जाखड़ ने सभी सफल बच्चों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। परीक्षा में अव्वल वाले बच्चों को मिठाई खिलाकर खुशी जताई।  

यह जानकारी देते हुए अध्यापक बंसीलाल ने बताया कि रिंकू सुथार पुत्री राजेश कुमार सुथार व हिमांशु पुत्र मनोज कुमार गांव रामपुरा बगड़िया ने 97.2 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

तनीषा पुत्री कृष्ण कुमार गांव कागदाना ने 96.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान, विजेता पुत्री रामेश्वर गांव हजीरा ने 96% अंक लेकर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि  41 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की और 80% से ऊपर 70 विद्यार्थियों ने अंक प्राप्त कर सफल हुए। इस अवसर पर प्राचार्य संजीव पूनिया, मैनेजिंग डायरेक्टर राजेंद्र, गई डायरेक्टर सुभाष जाखड़ ने सभी स्टाफ सदस्यों को बच्चों को सफलता पर बधाई दी

और शानदार प्रदर्शन करने पर आभार व्यक्त किया। स्कूल प्रांगण में अव्वल रहने वाले बच्चों को मिठाई खिलाकर खुशी जताई। इस मौके पर बंसीलाल, सतवीर, महेंद्र, सुरेश, कुलदीप साधु राम सहित कई स्टाफ सदस्य व अभिभावकों ने बच्च् की सफलता पर बधाई दी।

फोटो। एनसीएम स्कूल कागदाना में अव्वल रहने वाले बच्चों को मिठाई खिलाते प्राचार्य महोदय व अन्य स्टाफ सदस्य

Rajasthan