https://www.choptaplus.in/

चौधरी कुरड़ा राम मेमोरियल महिला महाविद्यालय जमाल में मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन

 
krm

Choptaplus Naresh Beniwal 9896737050 चौपटा। चौधरी कुरड़ाराम मैमोरियल महिला डिग्री कालेज जमाल में करवा चौथ के उपलक्ष्य में मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पूनम, रजनी, उदेश, रेखा, रजनी, मनसा और माया की मेहंदी को सभी ने सराहा।

यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के संचालक राजेश बैनीवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में महाविद्यालय की कई छात्राओं ने भाग लिया।  प्रतियोगिता में मैडम शर्मिला तथा मेडम राकेश ने प्रतियोगिता आयोजित करवाई।

मेहंदी रचाने वाली छात्राओं ने प्रतियोगिता में काफी उत्साह के साथ भाग लिया। मैडम सुनीता, सुशीला और कविता ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई। मैडम श्वेता गर्ग, कविता रानी, लक्ष्मी, किरण, मोनिका, सविता, वॉलीबॉल काँच डा. जसवीर जाखड, सुरेश कुमार और हरीश इस अवसर पर मौजूद रहे।

निर्णायक मण्डल द्वारा घोषित किए गए परिणामों के अनुसार पूनम द्वितीय वर्ष की छात्रा और पूनम तृतीय वर्ष की छात्रा ने प्रथम स्थान,रजनी और अंजू  ने द्वितीय और ममता तथा आँरना तृतीय वर्ष की छात्राओं ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली अन्य छात्राओं में उदेश, रेखा, मनसा और माया की भूमिका' भी सराहनीय रही।

प्रतियोगिता सम्पन्न होने पर कॉलेज की प्रबंधक समिति के अध्यक्ष राजेश बैनीवाल तथा महाविद्यालय के निदेशक  वेद प्रकाश गुप्ता  ने छात्राओं को उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि इस महाविद्यालय में इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ होती रहती है और भविष्य में इन्हें ओर बढ़ावा दिया जायेगा।

Rajasthan