https://www.choptaplus.in/

30 स्कूलों के प्राचार्यों, 60 विद्यार्थियों को रविंद्र गोदारा मेमोरियल एक्सीलेंसी अवार्ड 2022 से किया सम्मानित

विवेकानंद बाल मंदिर स्कूल में सिरसा सहोदय कंपलेक्स सोसाइटी द्वारा रविंद्र गोदारा मेमोरियल एक्सीलेंसी अवार्ड 2022 कार्यक्रम आयोजित
 
ravinder godara award 2022

सिरसा :  विवेकानंद बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में सिरसा सहोदय कंपलेक्स सोसाइटी  द्वारा अपने फाउंडर सेक्रेटरी स्वर्गीय रविंद्र द्वारा गोदारा की में रविंद्र रविंदर गोदारा मेमोरियल एक्सीलेंसी अवार्ड 2022 कार्यक्रम का भव्य आयोजन आयोजन किया। सहोदय सिरसा जिला के सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों के एक संगठन है।
 

कार्यक्रम का शुभारंभ सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय पंचकुला के रिजिनल ऑफिसर मुख्यातिथि  विजय सिंह यादव, कार्यक्रम अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार , मैडम निर्मला यादव तथा राजबाला के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर तथा रविंद्र गोदारा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर रविंद्र गोदारा की विरांगना श्रीमती राजबाला को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा मैडम निर्मला यादव को भी दुशाला पहनाकर सम्मानित किया गया|
 

जीआरजी गर्ल्स नैशनल स्कूल के प्रिंसिपल किरण मेंहदीरत्ता द्वारा आए हुए मेहमानों का स्वागत किया गया तथा सिरसा सौदा कंपलेक्स के प्रधान  राम सिंह यादव तथा सीनियर सदस्य दी  सिरसा स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर राकेश सचदेवा के द्वारा सिरसा सहोदया कंपलेक्स सोसाइटी की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया तथा सिरसा सहोदय की के द्वारा न्यू शिक्षा पॉलिसी के पालना की तैयारी पर प्रकाश डाला गया। शिक्षा सहोदया स्कूल कंपलेक्स कई ओर से सदस्य स्कूलों के सत्र 2021-22 के 12वीं व 10वीं कक्षाओं के टॉपर विद्यार्थियों को रविंदर गोदारा एक्सीलेंसी अवार्ड 2022 देकर सम्मानित किया गया। जिसमें 12वीं के तथा दसवीं के 30-30 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
साथ ही इन सभी 30 स्कूलों के प्रिंसिपलों को भी एक रविंदर गोदारा एक्सीलेंसी अवार्ड 2022 देकर सम्मानित किया गया तथा यह भी घोषणा की गई किया कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाएगा

 

बी. आर. ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन भीष्म मेहता द्वारा रविंदर गोदारा के जीवन पर प्रकाश डाला गया और उन्होंने सभी सदस्यों को रविंदर गोदारा के द्वारा दिखाए शिक्षा के उत्थान गए मार्ग पर चलने की तथा सभी विद्यालयों को एकता के सूत्र में बंधकर शिक्षा के प्रचार-प्रसार के बीच शपथ दिलाई।
इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व शिक्षाविदों को संबोधित करते हुए सीबीएसई के पंचकुला के रिजिनल ऑफिसर विजय सिंह यादव ने कहा कि सिरसा सहोदय के द्वारा अपने सदस्य की याद में किया गया यह कार्यक्रम अपने आप में सराहनीय है।

शिक्षा के उत्थान में ऐसे कार्यक्रम निश्चित ही इस देश को वैभवशाली बनाने के लिए बहुत बड़ा योगदान देते हैं और सिरसा सहोदय कंपलेक्स की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वास्तव में सीबीएसई का सहोदया गठन का जो उद्देश्य है सिरसा सहोदय उसकी पूर्ति करता नजर आ रहा है। आने वाले समय में भी यह सहोदय सरकार के लिए एक अत्यंत सहयोगी संस्था के रूप में सिद्ध होगा वहीं हमारे क्षेत्र के अंदर शिक्षा के प्रचार प्रसार में एक अग्रणी भूमिका निभाएगा| ऐसी मैं उम्मीद करता हूं और मुझे पूर्ण विश्वास भी है
जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वास्तव में रविंद्र की शिक्षा के प्रति जो लग्न थी व ग्रामीण क्षेत्र में जो शिक्षा के प्रचार प्रसार का उनका उद्देश्य था वह प्रशंसनीय था और उनका आकस्मिक जाना शिक्षा के क्षेत्र को एक भारी क्षति हुई है और उनकी याद में यह कार्यक्रम करके निश्चित ही सिरसा सहोदया कंपलेक्स ने बहुत ही सकारात्मक कार्यक्रम किया है और वास्तव में यही उस शिक्षाविद को एक सच्ची श्रद्धांजलि है।

 

संस्था की ओर से मुख्यातिथि विजय सिंह याद तथा कार्यक्रम अध्यक्ष जिला शिक्षाधिकारी संत कुमार था संशता के प्रधान राम सिंह यादव को दुशाल पहना कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया|  
 

कार्यक्रम के दौरान विवेकानंद स्कूल के छात्राओं द्वारा संस्कृति वंदना प्रस्तुत की गई और जीआरजी गर्ल्स नैशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा भावपूर्ण स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया स्कूल। विवेकानंद स्कूल बनी तथा सतलुज पब्लिक स्कूल भावदीन व दयानंद स्कूल नाथूसरी चौपटा के भातर-छात्राओं द्वारा भावपूर्ण गीतों के द्वारा रवींद्र गोदार को याद किया गया।  
 

एवी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल नीतू मदान के द्वारा वोट ऑफ थैंक्स प्रस्तुत किया गया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ भावपूर्ण तरीके से किया गया।
 

कार्यक्रम बीच-बीच में रवींद्र गोदार के जीवन प्रसंगों को लेकर गमगीन होता रहा जिसे मंच संचालक  हरियाणा पब्लिक स्कूल शेरगढ़ के प्रिंसिपल आचार्य रमेश सचदेवा द्वारा अपने ज्ञानवर्धक तथा सांस्कृतिक बातों के द्वारा सांत्वना देते हुए तथा एक प्रेरक के रूप में भावपूर्ण बनाए रखा।
 

इस अवसर पर आर्य विनोद सोनी, राधा कृष्ण बेनीवाल, पाला राम कासनीया, जिला फिशरी ऑफिसर जगदीश चंद्र, भरत कासनिया, विजेंदर गोदार, विशंबर दयाल , अनुराग खुराना, विवेक यादव, सर्वोतम शर्मा, मैडम हरवीन्द्र सरकारिया, सी. आर. वर्मा, मैडम मंजु अग्निहोत्री, जनक बिश्नोई, गुलशन बजाज, सुल्तान सुठार, सुभाष कुलड़िया, सत्य प्रकाश यादव, राज कुमार मेहता, राजा राम डूडी, आशिक सिंगला, स्वर्ण सिंह व कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
फोटो।

Rajasthan