https://www.choptaplus.in/

श्री बालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कागदाना का परीक्षा परिणाम रहा शानदार, 24 विद्यार्थियों नेहासिल की मेरिट, shree balaji school

 
sbj kagdana

95.2प्रतिशत अंक लेकर तनुजा पुत्री राजन बैनीवाल चाहरवाला प्रथम

जायेद पुत्र नदीम खान 93.6प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान पर

चौपटा। केंद्रीय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा केे परीक्षा परिणामों में श्री बाला जी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कागदाना के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया।  परीक्षा परिणाम में विद्यालय के कुल 72  विद्यार्थियों में से  24 ने मेरिट हाशिल की। 

 

जिसमें  95.2 प्रतिशत अंक लेकर तनुजा पुत्री राजन बैनीवाल चाहरवाला ने प्रथम स्थान, जायेद पुत्र नदीम खान  ने 93.6 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान, दीक्षा पुत्री जसवंत धेतरवाल खेड़ी ने 93 प्रतिशत  अंक लेकर तीसरा स्थान, साक्षी पुत्री  दलीप भाम्भू कागदाना ने 91.6 प्रतिशत अंक लेकर चौथा स्थान, सुनीता पुत्री  विनोद 91.2 प्रतिशत अंक लेकर  पांचवा स्थान हासिल किया है। 

 

इस मौके पर विद्यालय के प्रांगण में विजयोत्सव मनाया गया । विद्यालय प्रबंधक संदीप बेनीवाल ने सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों का तिलक लगाकर स्वागत किया । विद्यालय के इस अच्छे परीक्षा परिणाम को ढोल बजाकर , गुलाल लगाकर व पुष्प वर्षा कर के हर्षोल्लास से मनाया गया विद्यालय के प्राचार्य रमेश सिंवर ने बताया कि यह विद्यालय का पहला सीबीएसई परिणाम है । 

सीबीएसई द्वारा जारी  परीक्षा परिणाम में विद्यालय के कुल 72  विद्यार्थियों में से  24 ने मेरिट हाशिल की तथा सभी बच्चे अच्छे अंक लेकर पास हुए ।बच्चों व शिक्षको की मेहनत का ही नतीजा है । बच्चे अपने आगामी शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रणी रहे। उनके उज्ज्वल  भविष्य की कामना की।

 

फोटो। सीबीएसई परीक्षा परिणाम शानदार रहने पर श्री बालाजी स्कूल कागदाना में खुशी मनाते विद्यार्थी व स्टाफ सदस्य

 

 

Rajasthan