https://www.choptaplus.in/

चौधरी देवी लाल राजकीय बहुतकनीकी संस्थान चौपटा के स्टाफ सदस्यों व छात्र छात्राओं ने 10 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली

सीडीएल गवर्नमेंट पॉलिटेक्निकल चौपटा से नाथूसरी कलां तक यात्रा निकाल लोगों को हर घर तिरंगा लगाने के लिए किया प्रेरित

 
polytacnic chopta

चौपटा। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत मनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत चौधरी देवी लाल राजकीय बहु तकनीकी संस्थान नाथूसरी चौपटा के स्टाफ सदस्यों व छात्र छात्राओं ने 10 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाल कर हर घर तिरंगा लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया।

इस दौरान आजादी का पर्व बनाएंगे हर घर तिरंगा फहराएंगे, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से चौपटा में वातावरण  को गुंजायमान रखा। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ सीडीएल गवर्नमेंट पॉलिटेक्निकल के प्राचार्य विवेक वोहरा ने किया।

तिरंगा यात्रा शुभारंभ पर प्राचार्य विवेक वोहरा ने कहा कि तिरंगे को फहराना गौरव की बात है। हमें तिरंगे का पूरा मान सम्मान करना चाहिए और आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त को हर घर तिरंगा लहराया जाना चाहिए।

यह जानकारी देते हुए ट्रेंनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर राजकुमार दास ने बताया कि देश भक्ति से सराबोर पॉलिटेक्निकल कॉलेज के स्टाफ सदस्यों व छात्र-छात्राओं  ने बड़े उत्साह के साथ गाड़ियां, बस, मोटरसाइकिल का काफिला लेकर पॉलिटेक्निकल कॉलेज से लेकर नाथूसरी कला तक 10 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा में बड़े उत्साह से भाग लिया इस दौरान  100 झंडे बांटे।

विभागाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, अंजू गर्ग, आशीष शर्मा,फोरमैन कृष्ण कुमारराजकुमार दास ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर, प्रवीण कुमार, मनोज कुमार, संदीप कुमार, जगदीप, संजय, मनीष अग्रवाल, अभिनीत, प्रीति वाला, दिलबाग, रमिता शर्मा, राजेश कुमार, अनिल कुमार, आत्माराम, प्रदीप कुमार  ने लोगों को 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया ।

फोटो। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा निकालते  चौधरी देवीलाल राजकीय वहू तकनीकी संस्थान के स्टाफ सदस्य व छात्र छात्राएं

Rajasthan