https://www.choptaplus.in/

विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में नहीं जाना पड़ेगा, CDLU सिरसा ने एनटीए का परीक्षा केंद्र स्थापित करने के लिए आवेदन किया

चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए)  का परीक्षा केंद्र स्थापित होगा
 
ajmer

Choptaplus News : चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा के अंदर यूनिवर्सिटी डेटा सेंटर स्थापित किया जाएगा और यहाँ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में एनटीए का परीक्षा केंद्र स्थापित करने के लिए आवेदन किया है। यह केंद्र स्थापित होने के उपरांत सिरसा तथा आसपास के क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में नहीं जाना पड़ेगा। विश्वविद्यालय रिसॉर्स जनरेशन के साथ-साथ तकनीकी रूप से भी सुदृढ़ होगा। CDLU Sirsa

चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा  के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने गुरुवार को पत्रकारों से रु-ब-रू होते हुए यह जानकारी दी। इस अवसर पर   विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजेश बंसल , परीक्षा नियंत्रक प्रो राजकुमार सलार यूनिवर्सिटी स्कूल फॉर ग्रेजुएट स्टडीज के डीन प्रो सुशील कुमार तथा डॉ कपिल चौधरी भी उपस्थित थे।

प्रोफेसर मलिक ने  कहा कि  विश्वविद्यालय ने  शैक्षणिक सत्र 2022-23 से न्यू नेशनल एजुकेशन पॉलिसी -2020 के तहत अनेक रोजगार उन्मुखी एवं कौशल विकास पर आधारित नए पाठ्यक्रम प्रारंभ किए हैं। इसके अलावा हरियाणा स्किल डेवलपमेंट मिशन के साथ चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा जल्द ही एक महत्त्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर करने जा रहा है जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे एवं विद्यार्थियों में वर्तमान समय की जरूरतों के अनुरूप प्रतिभाओं का विकास होगा।

विश्वविद्यालय में वर्तमान में 24 विभागों में 34 कोर्स संचालित हैं शैक्षणिक सत्र 2022-23 से विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अनेक नये  पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं जिनमें स्नातक स्तर पर प्रमुख रूप से बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बीएससी(फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी), बीएससी (फैशन डिजाइन एंड लाइफ स्टाइल टेक्नोलॉजी), बीएससी (फिजिकल हेल्थ एंड स्पोर्ट्स एजुकेशन), बीए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन), बीए (सोशल वर्क) शामिल हैं जबकि स्नातकोत्तर स्तर पर लाइब्रेरी इन्फॉर्मेशन साइंस, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी व एमएससी(कंप्यूटर साइंस) शामिल हैं।

प्रो. मलिक ने कहा कि गत वर्ष चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा ने एनइपी-2020 के अनुसार छह नए पाठ्यक्रम शुरू करते हुए प्रदेश का अग्रणी विश्वविद्यालय बना था। वर्तमान में यूनिवर्सिटी स्कूल फॉर ग्रेजुएट स्टडीज तथा विधि विभाग के अंदर 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए 800 सीटों का प्रावधान रखा गया है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट को पास करने वाले विद्यार्थियों को भी सीडीएलयू अपने यहाँ दाखिला देगा। कुलपति ने कहा कि एनईपी के तहत चलने वाले सभी पाठ्यक्रमों में तीन साल के अंदर स्नातक की डिग्री प्रदान की जाएगी। इन सभी पाठ्यक्रमों में मल्टीपल एंट्री तथा मल्टीपल एग्जिट की व्यवस्था होगी। यदि कोई विद्यार्थी चौथे व अंतिम वर्ष में पढ़ाई जारी रखना चाहता है तो चौथे वर्ष प्रोजेक्ट, डेजर्टेशन, इंटर्नशिप, ट्रेनिंग, स्किल इनहांसमेंट तथा रिसर्च एप्टीट्यूड पर आधारित होगा। इतना ही नहीं विद्यार्थी चार वर्ष उपरांत सीधे स्नातकोत्तर में दाखिला लेकर एक वर्ष में स्नातकोत्तर की डिग्री तथा स्नातकोत्तर के उपरांत सीधे पीएचडी पाठ्यक्रम में भी दाखिला ले सकेंगे। प्रो. मलिक ने कहा कि अकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट की ओर भी विश्वविद्यालय आगे बढ़ रहा है और यहाँ से पढ़ने वाले विद्यार्थी अपने अकेडमिक बैंक ऑफ  क्रेडिट में क्रेडिट जोड़कर विश्व के किसी भी हायर लर्निंग के शैक्षणिक संस्थानों में दाखिला लेकर अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं।

कुलपति ने आह्वान किया कि एनइपी के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए तथा उन्हे धरातल पर लागू करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा हरियाणा सरकार की विभिन्न गाइडलाइन्स की अनुपालना करते हुए प्रगति के नित नए आयाम स्थापित कर रहा है।

 

परीक्षा परिणाम--चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय बीए, बीएससी, बीकॉम के छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम जल्द जारी करने जा रहा है। गत सप्ताह में विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा द्वारा लगभग 25 पाठ्यक्रम के परीक्षा परिणाम जारी किये गए। यह महत्वपूर्ण जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजकुमार सलार द्वारा दी गई। प्रो. सलार ने कहा कि विश्वविद्यालय ने परीक्षा परिणाम के तमाम कार्यों को करने के लिए अपना सॉफ्टवेयर तैयार किया है। इससे धन व समय दोनों की बचत होगी व विद्यार्थियों को जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम उपलब्ध करवाने में सहायता मिलेगी।

विश्वविद्यालय में स्थापित होगा इन्क्यूबेशन सेंटर-- मिनिस्ट्री ऑफ स्मॉल एंड माइक्रो एंटरप्राइजेज हरियाणा ने विश्वविद्यालय के इन्क्यूबेशन सेंटर को अप्रूव कर दिया है। जोकि प्रदेश में अपनी तरह का पहला सेंटर होगा और इस सेंटर की ग्रांट केंद्र सरकार से प्राप्त होगी। इस सेंटर के माध्यम से किसानों को कृषि कार्यों के प्रति जागरूक किया जाएगा और विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। यह सेंटर आउट रीच का महत्वपूर्ण केंद्र होगा और उद्योगपतियों तथा किसानों के बीच एक महत्त्वपूर्ण कड़ी बनने का कार्य करेगा। इसी केंद्र के माध्यम से विश्वविद्यालय में फूड टेस्टिंग लैब भी स्थापित की जाएगी।

यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर आउटरिच प्रोग्राम्स एंड एक्सटेंशन (यूकोप)-- हरियाणा स्किल डेवलपमेंट मिशन के साथ चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा जल्द ही एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर करने जा रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर आउटरीच प्रोग्राम्स एंड एक्सटेंशन के तहत विद्यार्थियों के कौशल विकास हेतु अनेक वेबीनार तथा सेमिनारों का आयोजन समय-समय पर करवाता है। इस केंद्र के माध्यम से ना केवल विद्यार्थी लाभान्वित होते हैं बल्कि विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालयो के प्रोफेसर भी अपनी रूचि के अनुसार स्किल एन्हांस करके विद्यार्थियों को व्यवहारिक रूप से दक्ष बनाते हैं। बीते एक साल के दौरान सेंटर द्वारा लगभग 12 शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यूकोप के कार्यक्रमों को गुणवत्ता प्रदान करने के उद्देश्य से कम्प्यूटर लैब स्थापित करने का कार्य प्रगति पर है। टैगोर भवन के सेमिनार हॉल में ऑनलाइन लेक्चर, ऑनलाइन मीटिंग्स आदि को रिकॉर्ड करने तथा प्रचारित व प्रसारित करने की व्यवस्था की गई है।

स्पोर्ट्स एंड कल्चर-- सीडीएलयू में अक्टूबर माह में आयोजित किया जाएगा युवा महोत्सव। विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने किया विश्वविद्यालय का नाम रोशन। विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने 28 पॉजिशन इंटर-यूनिवर्सिटी में हासिल की, छह पॉजिशन खेलो इंडिया यूथ गेम्स, शॉर्ट-पुट तथा रेसलिंग में दो खिलाड़ियों का चयन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में हुआ। 7 खेलों के इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी करवाने के लिए सीडीएलयू ने किया ऑनलाइन आवेदन। जिनमें पुरुष तथा महिला वर्ग के हैंडबॉल, रेसलिंग, जूडो आदि खेल होंगे शामिल।

Rajasthan