https://www.choptaplus.in/

केआरएम कॉलेज जमाल में मनाया हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा महोत्सव, छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा,

 
krm

चौपटा प्लस न्यूज़। चौधरी कुरड़ाराम मेमोरियल महिला महाविद्यालय, जमाल में हर घर तिरंगा महोत्सव मनाया गया। कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज से लेकर जमाल चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली। इन्कलाब, जिदाबाद, भारत माता की जय के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।  Chopta plus news Naresh Beniwal 9896737050

 

तिरंगा महोत्सव में छात्राओं  को रानियां गवर्नमेंट कॉलेज से आए असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रविन्द्र कुमार एवं जनता कॉलेज ऐलनाबाद की डॉ. परमजीत कौर ने तिरंगे की आन बान और शान तथा उसके महत्व के बारे में कॉलेज छात्राओं को अवगत कराया।

 

इसके अलावा कॉलेज के निदेशक सुनील कुमार बैनीवाल एवं वेद प्रकाश गुप्ता ने बच्चों को तिरंगा महोत्सव के बारे में बताया और सभी एकजुट होकर देश के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया ।

 

इस मौके पर कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ जसवीर सिंह जाखड (कागदाना) श्वेता, शर्मिला, सुशीला, सुनिता, सविता, रवि कुमार .मोनिका, कविता, सुरेश कुमार, राकेश रानी, आदि सदस्य मौजूद रहे।

 यह भी पढ़े...हिंदुओं तथा मुसलमानों का सांझा धार्मिक स्थल गोगामेड़ी, गोगामेडी मेला 2022 जानिए इस बार के मुख्य पर्व और goga जी के बारे में प्रचलित कथाएं गोगा जी कौन थे?, गोगाजी की घोड़ी का नाम

 

रश्मि देसाई का बोल्ड और स्टाइलिश लुक वायरल, फैशन सेंस को लेकर इंटरनेट की सुर्खियों में बनीरश्मि, आप भी देखिए...

गांव कुम्हारिया का छोरा बना भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक -CAG में अफसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत संदीप बैनीवाल का कैग में डिविजनल अकाउंटेंट ऑफिसर हरियाणा सर्कल के पद पर चयन,

Rajasthan