https://www.choptaplus.in/

UGC NET Exam Postponed: यूजीसी नेट के दूसरे चरण की परीक्षा हुई स्थगित, अब इन तारीखों पर होगा

 
ugc net exam postpond

UGC NET Exam Postponed: यूजीसी नेट के दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 12, 13 और 14 अगस्त 2022 के बीच किया जाना था, लेकिन अब यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 के मर्ज किए गए साइकिल की परीक्षा 20 सितंबर से 30 सितंबर 2022 के बीच आयोजित की जाएगी.

UGC NET Exam Postponed: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2022 के दूसरे चरण की परीक्षा (UGC NET Session 2 Exam) स्थगित कर दी गई है. यूजीसी नेट के दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन अब सितंबर महीने में किया जाएगा. इससे पहले नेट की परीक्षा का आयोजन 12 अगस्त से 14 अगस्त के बीच किया जाना था. हालांकि, परीक्षा के स्थगित होने से परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को तैयारी के लिए छोड़ा और समय मिल जाएगा.

 

UGC NET 2022: The National Testing Agency has postponed the second phase of UGC-NET examination. The exams will now be conducted between 20 to 30 September, UGC chairman M Jagadesh Kumar informed on Monday. It was earlier scheduled to be conducted between 12 and 14 August. "The National Testing Agency (NTA) conducted the first phase of UGC-NET December 2021 and June 2022 (merged cycles) examination on July 9, 11 and 12, 2022 for 33 subjects in 310 examination centres located in 225 cities across the country," the UGC chairman said.

यूजीसी के चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा यूजीसी नेट के पहले चरण की परीक्षा का आयोजन देश भर के 225 शहरों में स्थित 310 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. परीक्षाएं कुल 33 विषयों के लिए आयोजित की गई थीं. एनटीए द्वारा पहले चरण की परीक्षा का आयोजन 9, 11 और 12 जुलाई 2022 को दिसंबर 2021 और जून 2022 के मर्ज किए गए साइकिल के लिए किया गया था.

64 विषय की होगी परीक्षा

उन्होंने आगे कहा कि  यूजीसी नेट के दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 12, 13 और 14 अगस्त 2022 के बीच किया जाना था, लेकिन अब यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 के मर्ज किए गए साइकिल की परीक्षा 20 सितंबर से 30 सितंबर 2022 के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन कुल 64 विषयों के लिए किया जाएगा.

Rajasthan