https://www.choptaplus.in/

चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय का पत्रकारिता विभाग बना रहा है मीडिया क्षेत्र में सफल भविष्य की नींव

 
cdlu

चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा का पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग वर्ष 2003 से निरंतर सक्रिय भूमिका में है। यह विभाग क्षेत्रीय विद्यार्थियों को समालोचनात्मक चिंतन, संवाद कौशल, सॉफ्ट स्किल्स एवं शिक्षण योग्यताओं से संपन्न बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसकी स्थापना सिरसा व आसपास के क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि रही है, क्योंकि इससे पूर्व पत्रकारिता और जनसंचार के विधिवत डिग्री पाठ्यक्रम की सुविधा किसी संस्थान में उपलब्ध नहीं थी।

विभागाध्यक्ष प्रो. सेवा सिंह बाजवा ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग में वर्तमान में एम.ए. और पीएच.डी. पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। विभाग के पास अत्याधुनिक मल्टीमीडिया लैब, टीवी स्टूडियो और स्वयं का सामुदायिक रेडियो स्टेशन 90.4 मेगाहर्ट्ज है, जहां विद्यार्थियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

प्रो. बाजवा ने बताया कि विभाग का मुख्य उद्देश्य ऐसे पत्रकार एवं संप्रेषण विशेषज्ञ तैयार करना है, जो दूरदृष्टि, विवेक और समर्पण के साथ समाज में सकारात्मक परिवर्तन के वाहक बनें।

उन्होंने आगे बताया कि विभाग के पूर्व छात्र आज देश-विदेश के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों, विश्वविद्यालयों और जनसंपर्क संगठनों में सहायक प्रोफेसर, कॉर्पोरेट अफसर, जनसंपर्क अधिकारी, संपादक, रिपोर्टर, वीडियो एडिटर एवं फोटो जर्नलिस्ट जैसे विविध पदों पर कार्यरत हैं।

विभाग की सबसे बड़ी विशेषता इसके संकाय सदस्यों की उत्कृष्ट शोध एवं अध्यापन क्षमता है। विभाग के सभी शिक्षक शोध कार्य में सक्रिय हैं और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं में शोधपत्र और पुस्तकें प्रकाशित कर रहे हैं।

विभाग का मिशन पारदर्शी, नैतिक एवं उत्तरदायी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। नई मीडिया, डिजिटल तकनीक और संवाद के वैश्विक परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए यहां गुणवत्तापरक शिक्षा, संवाद दक्षता, सॉफ्ट स्किल्स और व्यावसायिक क्षमताओं के विकास हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ-साथ विभाग समय-समय पर सेमिनार, कार्यशालाएं, संगोष्ठियां और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करता है, जिससे विद्यार्थियों की अकादमिक और व्यावसायिक क्षमताओं का सतत विकास हो सके और वे मीडिया क्षेत्र की भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें।

Rajasthan