https://www.choptaplus.in/

भारत सरकार का प्लान स्कूलों में ही मिल जाएगी 'नौकरी' की ट्रेनिंग, 9वीं से 12वीं के बच्चों के लिए

9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए 12 ट्रेड का चयन किया है।
 
school
प्राइवेट ट्रेनिंग पार्टनर के माध्यम से दक्ष प्रशिक्षक जानकारी देंगे।


अब आपके बच्चों को स्कूल में ही प्रोफेशनल ट्रेनिंग मिल जाएगी। बच्चे मैथ्स, साइंस, इंग्लिश, हिन्दी जैसे विषयों की पढ़ाई के साथ-साथ अन्य स्किल्स भी सीख सकें, इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर ये शुरुआत हो रही है। 12 ट्रेड चुने गए हैं। यूपी बोर्ड के स्कूलों में अब बच्चे रोजगार के लिए भी तैयार हो सकेंगे।


स्किल इंडिया मिशन के तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को अब व्यावसायिक रूप से भी दक्ष किया जाएगा। राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर जनपद स्तरीय कमिटी ने 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए 12 ट्रेड का चयन किया है। बच्चों के लिए रोजाना व्यावसायिक शिक्षा के लिए स्कूल अवधि में 40 मिनट का क्लास लगेगी। जिसमें प्राइवेट ट्रेनिंग पार्टनर के माध्यम से दक्ष प्रशिक्षक जानकारी देंगे। कच्चे माल व अन्य सामग्री व उपकरण आदि की व्यवस्था ट्रेनिंग पार्टनर ही करेंगे।


Short Courses for Job: इन ट्रेड्स में मिलेगी ट्रेनिंग


टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी
ब्यूटी एंड वेलनेस
सिलाई
फ़ूड प्रोसेसिंग
आईटी-आईटीईएस
प्लंबिंग
रिटेल
पावर
बेकिंग
फाइनेंस सर्विसेज एंड इंशोरेंस
इलेक्ट्रॉनिक्स
हेल्थ केयर
मीडिया एंड एंटरटेनमेंट
 

40 मिनट की लगेगी क्लास

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को तकनीकी क्षेत्र से जुड़ी जानकारी मुहैया करने के लिए रणनीति बनाई गई है। शासन के आदेश पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गाठित कमिटी ने 12 ट्रेड का चयन किया गया है।

Rajasthan