https://www.choptaplus.in/

भारतीयों को न्यूजीलैंड में इंटर्नशिप, पढ़ने के लिए भी मिल रही ₹1.30 करोड़ की स्कॉलरशिप.

immigration.govt.nz पर स्टूडेंट वीजा के लिए आवेदन करें।
 
भारतीयों को न्यूजीलैंड में इंटर्नशिप
स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है, जो 30 अप्रैल 2025 को खत्म होने वाला है।

न्यूजीलैंड दुनिया का सबसे शांतिप्रिय देश है। अब भारतीय भी  यहां जाकर पढ़ाई कर सकते हैं। भारत के दौरे पर आए न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने स्कॉलरशिप का ऐलान किया है। इसके साथ ही भारतीय छात्रों को न्यूजीलैंड की कंपनियों में इंटर्नशिप करने का ऑप्शन भी मिलेगा।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अकेडमिक साझेदारी को बढ़ावा देते हुए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (आईआईटी) दिल्ली ने 'न्यूजीलैंड सेंटर' के साथ कई स्कीम लॉन्च की। आईआईटी दिल्ली न्यूजीलैंड की सभी आठ यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी के लिए तैयार है।

मंगलवार को आईआईटी दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन पहुंचें और कहा कि भारत के स्टूडेंट्स को न्यूजीलैंड वर्ल्ड क्लास एजुकेशन देने के लिए तैयार है।

दोनों देशों के संस्थानों के साथ मिलने पर भारतीय स्टूडेंट्स के लिए न्यूजीलैंड एक्सिलेंस अवॉर्ड्स 2025 के तहत 2.60 लाख न्यूजीलैंड डॉलर (1.30 करोड़ रुपये) के स्कॉलरशिप पैकेज का भी ऐलान किया है।

स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है, जो 30 अप्रैल 2025 को खत्म होने वाला है। साथ ही वर्चुअल इंटर्नशिप प्रोग्राम का भी ऐलान किया गया है, जिसके तहत 30 आईआईटी दिल्ली के स्टूडेंट्स को न्यूजीलैंड कंपनियों को इंटर्न के तौर पर काम करने का मौका मिलेगा।

पीएम क्रिस्टोफर ने क्या कहा?

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने कहा, जैसे-जैसे हम एक-दूसरे से जुड़ी दुनिया में आगे बढ़ रहे हैं, हम स्टूडेंट्स को वैश्विक मंच देने के लिए जरूरी स्किल्स से लैस करने के लिए तैयार हैं। जिन पहल का हमने ऐलान किया है, उनके जरिए हम गहरे संबंधों को बढ़ावा देंगे और भविष्य के लीडर्स और इनोवेटर्स को सशक्त बना रहे हैं।

किन शर्तों पर मिलेगी स्कॉलरशिप ?

आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।

आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।

आवेदक को इमिग्रेशन न्यूजीलैंड के छात्र वीजा की आवश्यकताओं को पूरा करना होगा।

आवेदन करते समय आवेदक भारत में रहना चाहिए।

आवेदक के पास किसी कोर्स में एडमिशन के लिए अनकंडीशनल ऑफर होना चाहिए।

कैसे करना होगा अप्लाई?

सबसे पहले studywithnewzealand.govt.nz पर कोर्स और यूनिवर्सिटी के बारे में जानें।

सीधे यूनिवर्सिटी में या ऑथराइड एजेंटों के माध्यम से अपना एप्लिकेशन जमा करें।

immigration.govt.nz पर स्टूडेंट वीजा के लिए आवेदन करें।

30 अप्रैल 2025 की अंतिम तिथि से पहले NZEA 2025 के लिए आवेदन करें।

अपनी पसंद की रहने की व्यवस्था चुनें।

न्यूजीलैंड में जीवन के बारे में जानें और अपनी यात्राओं की योजना बनाएं।

क्लाइमेट चेंज को लेकर भी चल रहा है, प्रोजेक्ट

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, इंजीनियरिंग जैसे कई फील्ड में दोनों देश की जॉइंट रिसर्च की पहल पर भी इस कार्यक्रम में चर्चा हुई। क्लाइमेट चेंज को लेकर जियोस्पेशियल डेटा पर भी यूनिवर्सिटी ऑफ कैंटरबरी और आईआईटी दिल्ली एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड और भारत के इंस्टिट्यूशंस अब कई एमओयू साइन करने के लिए तैयार हैं, जिसके साथ स्टूडेंट्स को एक-दूसरे के देश में जाने, जॉइंट रिसर्च और अकैडमिक एक्सचेंज को लेकर करार हो सकेगा।

आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर प्रो. रंगन बनर्जी ने कहा, न्यूजीलैंड सेंटर के माध्यम से न्यूजीलैंड के साथ हमारी साझेदारी ने ज्ञान के आदान-प्रदान, जॉइंट रिसर्च और स्टूडेंट्स एक्सचेंज को सुविधाजनक बनाया है। वर्चुअल इंटर्नशिप प्रोग्राम की शुरुआत हमारे स्टूडेंट्स के लिए ग्लोबल एक्सपोजर देगी और इंडस्ट्री का अनुभव उन्हें होगा।

Rajasthan