एक नई सूचना मिली है जिसके अनुसार राजस्थान में पुलिस कार्यालयों में 1369 पदों पर होगी भर्ती हमारे माननीय मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति
राजस्थान में नई भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओ के लिए अच्छी खबर आ गई है जिसमे कि राजस्थान सरकार द्वारा पुलिस कार्यालयों के नए पदों पर भर्ती हेतु स्वीकृति दे दी गई जिसमे पदों की संख्या 1369 रखी गई है जिसके लिए official notification जल्दी ही जारी कर दिया जाएगा ।
जैसे ही नोटिफिकेशन जारी होते ही आपको इसकी सूचना दे दी जाएगी । बताया जा रहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने इन पदों को निकालकर और आवश्यक संसाधनों के लिए लगभग 201 करोड रुपए की राशि की भी स्वीकृति दे दी है।
राज्य सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए नए पुलिस कार्यालयों में निकाल रही पद । जिसके लिए हमारी सरकार ने 201 करोड रुपए की राशि स्वीकृति दे दी गई है तथा जिसमें नई चौकियों तथा नए थाने तथा 3 महिला थाने बनाए जायेगे जिसमे 1369 नए पदों का सृजन किया गया है है।
उन सभी पुलिस कार्यालय में विभिन्न प्रकार के अलग अलग पदो को निकाला गया हैं जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होगा इसकी सूचना आपको दे दी जाएगी तथा नीचे विभिन्न थानों के अनुरूप तथा जिलों के अनुरूप पदों का वर्गीकरण दिया जा रहा है ।
कुछ मिली जानकारी के अनुसार वैर [भरतपुर] , परबतसर (नागौर), खैरवाड़ा (उदयपुर), एडीएफ (धौलपुर) एवं लालसोट (दौसा) में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय खोले जाएंगे जिसमे प्रत्येक कार्यालय मे अपर पुलिस अधीक्षक, सहायक उप निरीक्षक और कनिष्ठ सहायक के 1-1 तथा Constable With Driver के 3-3 पद कुल 30 पद निकाले जायेगे। इसी प्रकार अरनोद (प्रतापगढ़), तालेड़ा (बूंदी), पहाड़ी (भरतपुर), गंगाशहर (बीकानेर), रामसर (बाड़मेर), बौंली (सवाई माधोपुर), खण्डेला (सीकर), अजीतगढ़ (सीकर), सिवाना (बाड़मेर) एवं आहोर (जालोर) में उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय खोले जाएंगे। इनके लिए अपर पुलिस अधीक्षक, प्रधान सिपाही एवं कनिष्ठ सहायक के 1-1 तथा constable with driver के 4-4 पद कुल 63 पद सृजित होंगे। ओर इसके साथ कुछ नए शहरी और ग्रामीण पुलिस थाने भी खोले जायेगे
वैशाली नगर (अलवर), मुक्ता प्रसाद नगर (बीकानेर), श्रीनाथ जी (राजसमंद), गोकुलपुरा (सीकर) एवं सदर पुलिस थाना बयाना (भरतपुर) में नवीन शहरी पुलिस थाने खोले जायेगे । इनमें निरीक्षक का 1, उप निरीक्षक के 5, सहायक उप निरीक्षक के 6, प्रधान सिपाई के 8, सिपाई के 38 तथा कांस्टेबल मय ड्राइवर के 2 पद कुल 300 पद सृजित होंगे। ऐसे ही बासदयाल (अलवर), हदां (बीकानेर), राहुवास (दौसा), तनोट (जैसलमेर) एवं गोठड़ा (झुझुनू) में नये ग्रामीण थाने खोले जायेगे । इनमें थाना निरीक्षक का 1, उप निरीक्षक के 2, सहायक उप निरीक्षक के 4, प्रधान सिपाई के 5, सिपाई के 31 तथा कांस्टेबल मय ड्राइवर के 2 पद कुल 225 पद है। इसी के साथ 3 महिला पुलिस थाने भी खोले जायेगे
हमारे राजस्थान मे 3 महिला पुलिस थाना मे पदों की स्वीकर्ति दि गई है जिसमे महिला पुलिस थाना, डीडवाना (नागौर), महिला पुलिस थाना, नावां (नागौर) एवं महिला पुलिस थाना, कोटपूतली (जयपुर) के लिए प्रति थाना उप निरीक्षक का 1, सहायक उप निरीक्षक के 4, हैड कांस्टेबल के 3 एवं कांस्टेबल मय ड्राइवर के 22 पद कुल 90 पद सृजित होंगे। इसी तरह क्रमोन्नत पुलिस थानों में पदों को निकालना प्रशासनिक व्यवस्था को सुधारने के लिए माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने पुलिस थानों की व्यवस्थाओं में फेरबदल करते हुए पुलिस चौकियों को पुलिस थाना में कन्वर्ट कर दिया गया है इसके तहत प्रदेश की 10 पुलिस चौकी पुलिस थानों में क्रमोन्नत की गई है। इनमें अंगाई (धोंलपुर), मोर (टोंक), सुलताना (झुझुनू), बबाई (झुझुनू), जनूथर (भरतपुर), निम्बी जोधा (नागौर), बडू (नागौर), डाबला (सीकर), कैलाशनगर (सिरोही) एवं जाजोद (सीकर) पुलिस चौकी क्रमोन्नत हुई है। अब इन पुलिस थानों में प्रति थाना निरीक्षक का 1, उप निरीक्षक के 2, सहायक उप निरीक्षक के 4, प्रधान सिपाई के 5, सिपाई के 31 तथा कांस्टेबल मय ड्राइवर के 2 पद सृजित किए जाएंगे। इन 10 क्रमोन्नत थानों में कुल 395 पद निकाले जायेगे। इसी के साथ 38 नई पुलिस चौकियां भी खोली जाएगी जिसका विवरण दिया जा रहा है
हमारी राजस्थान सरकार ने नई पुलिस कार्यालयों की घोषणा के साथ-साथ 38 नई पुलिस चौकी या बनाने को लेकर भी घोषणा की गई है तथा इस घोषणा के आधार पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी स्वीकृति दी है । प्रदेश के विभिन्न जिलों में 38 नई पुलिस चौकियां भी खोली जाएंगी। प्रति चौकी उप निरीक्षक का 1 एवं constable के 6 पद निकाले जाएंगे। इस प्रकार इन नई पुलिस चौकियों में कुल 266 पद सृजित होंगे। इन पुलिस कार्यालयों, थानों एवं चौकियों के बनाने पर प्रदेश में कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी जिससे हमारी कार्यप्रणाली की मजबूती मिलेगी