https://www.choptaplus.in/

जानिए CDLU सिरसा : PHD के लिए दाखिले शुरू, जाने पूरी प्रक्रिया...............

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा (CDLU)में पीएचडी में दाखिले के लिए इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। सीडीएलयू प्रशासन ने पीएचडी में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है।
 
j

CDLU सिरसा : PHD के लिए दाखिले शुरू, जाने पूरी प्रक्रिया

chopta plus न्यूज़, चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा (CDLU)  में पीएचडी में दाखिले के लिए इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। सीडीएलयू प्रशासन ने पीएचडी में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। cdlu  में  17 विभागों में 52 सीटों पर पीएचडी के दाखिले होंगे। सीडीएलयू की पीएचडी एडमिशन कमेटी की बैठक में फैसले के बाद पीएचडी के लिए दाखिला प्रक्रिया अब शुरू की गई है।

 

सीडीएलयू के रजिस्ट्रार की तरफ से सभी टीचिंग विभागों के अध्यक्षों को पत्र जारी कर दिया गया है। पीएचडी एडमिशन कमेटी की मिनट्स जारी कर दी गई है। रजिस्ट्रार की ओर से पीएचडी एडमिशन नोटिस-2022-23 भी जारी कर दिया गया है। इसी के साथ अब आवेदन भी शुरू हो गए हैं। आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 7 मई है।

 

आवेदन फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि---7 मई तक

प्रवेश परीक्षा------13 मई

प्रवेश परीक्षा का परिणाम----15 मई

इंटरव्यू-काउंसिलिंग---17 मई

फीस जमा करवाने का मौका----17 मई से 18 मई

वेटिंग लिस्ट से दाखिला-----19 मई

फीस जमा करवाने का मौका----20 मई

कक्षाएं शुरू----19 मई से

विदेशी विद्यार्थियों के लिए शेड्यूल

इंटरव्यू--काउंसिलिंग---8 मई से 12 मई

फीस जमा करवाने का मौका----20 मई तक

 

ईन विभागों में होंगे दाखिले

बायोटेक्नोलॉजी----03

बोटनी----01

बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन----02

केमेस्ट्री---02

कॉमर्स----01

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग----04

एजुकेशन----10

एनर्जी एंड इनवायरमेंट साइंस----07

फूड साइंस एंड टेक्नोलोजी----06

जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन----03

हिंदी----01

इतिहास----02

विधि विभाग---04

फिजिक्स--04

लोक प्रशासन----08

संस्कृत----01

जूलोजी---01

OFFICIAL WEBSITE पर जाने के लिए-CLICK HERE

यह भी जाने- सिरसा के टॉप 10 ITI कॉलेज

सिरसा मे CBSC आधारित टॉप 8 स्कूल

Rajasthan