पत्र लेखन : दुर्घटना ग्रस्त होंने के कारण परीक्षा देने में असमर्थ होने के कारण प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र
परीक्षा देने में असमर्थता के विषय में।
                                                 Updated: Jul 19, 2024, 14:07 IST
                                                    
                                                
                                             
                                                इस प्रार्थना-पत्र के साथ में अपना डॉक्टरी प्रमाण-पत्र भी भेज रही हूँ।
                                            
सेवा में ,
प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय कन्या उ ० मा o ,विद्यालय,
सिरसा ।
विषय-परीक्षा देने में असमर्थता के विषय में।
श्रीमान जी
सविनय निवेदन है कि में आपके विद्यालय की कक्षा दसवीं (ग) की छात्रा हूँ। कल विद्यालय से छुटटी होने पर घर जाते समय सड़क पार करते हुए स्कूटर से टकरा जाने के कारण में गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। मेरी दाई टांग की हडडी भी टूट गई है। डॉक्टरी रिपोर्ट के अनुसार मेंलगभग दो मास तक चल - फिर नहीं सकती। इसलिए में दिसंबर मास में होने वाली परीक्षा देने में असमर्थ हूँ। अतः आपसे प्रार्थना है कि आप मुझे दो मास का अवकाश देने की कृपा करें। इस प्रार्थना-पत्र के साथ में अपना डॉक्टरी प्रमाण-पत्र भी भेज रही हूँ।
