https://www.choptaplus.in/

पत्र -लेखन . उपायुक्त हिसार के कार्यालय में क्लर्क टाइपिस्ट के रिक्त पद के लिए आवेदन-पत्र।

मेरी शैक्षणिक योग्यताएँ एवं कार्य अनुभव इस प्रकार है-

 
tipe
क्लर्क टाइपिस्ट के पद हेतु आवेदन-पत्र।

 

सेवा में ,

उपायुक्त महोदय,

हिसार।

विषय-क्लर्क टाइपिस्ट के पद हेतु आवेदन-पत्र।

मान्यवर ,

                           दिनांक 22 जुलाई ,2024   के नवभारत टाइम्स में आपके कार्यालय के लिए क्लर्क  टाइपिस्ट के कुछ पदों के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए हैं। में इस पद के लिए अपनी सेवाएँ अर्पित करना चाहता हूँ।

मेरी शैक्षणिक योग्यताएँ एवं कार्य अनुभव इस प्रकार है-

मैंने हरियाणा शिक्षा बोर्ड से सन् 2023  में  बारहवीं  कक्षा की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है।

मैंने एक वर्षीय हिंदी टंकण एवं आशुलिपि डिप्लोमे की परीक्षा उत्तीर्ण की है। टंकण में मेरी गति 40 शब्द प्रति मिनट है तथा आशु लिपि में लगभग 90 शब्द प्रति मिनट है। मैंने लगभग एक वर्ष श्रीम‌द्भगवद्‌गीता ३० मा० विद्यालय, कुरुक्षेत्र में लिपिक के पद पर कार्य किया है। इस समय में चीनी मिल, शाहबाद में क्लर्क टाइपिस्ट के पद पर कार्यरत हूँ ।

   मैं   इक्कीस वर्ष का स्वस्य युवक हूँ। यदि आप मुझे अपने कुशल निर्देशन में सेवा करने का अवसर प्रदान करेंगे तो में आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मैं अपने कार्य और सद्व्यवहार से अपने अधिकारियों को संतुष्ट रखने का हर संभव प्रयास करूंगा। आवेदन-पत्र के साथ प्रमाण-पत्रों की सत्यापित प्रतियाँ  सलंगणं  हैं।

भवदीय,

रामकुमार वर्मा

108, गीता कॉलोनी,

सिरसा । 

दिनांक- 22 जुलाई ,2024 . 
 

Rajasthan