https://www.choptaplus.in/

पत्र -लेखन . छात्रा वास में पौष्टिक खाद्य सामग्री न मिलनें पर मुख्याध्यापक को शिकायत पत्र ।

छात्राकस में कई मास से पौष्टिक सामग्री का प्रयोग नहीं किया जा रहा है।
 
पत्र
खाद्य सामग्री की जो सूची बनाकर दी जाती है, उसके मुताबिक खाय सामग्री नहीं लाई जाती।

         

सेवा में ,

मुख्या ध्यापक महोदय ,

 एस० डी ० उच्च विधालय । 

सिरसा । 

आदरणीय  महोदय । 

                                     निवेदन है कि में विद्यालय की दसवी कक्षा का विद्यार्थी हूँ  और छापावास में रहता हूँ। छात्राकस में कई मास से पौष्टिक सामग्री का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। इससे छात्रावास में रहने वाले छात्रों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। कुछ छात्र तो पेट दर्द से पीड़ित रहने लगे हैं। हमने यात्रावास के संचालक महोदय को भी इस विषय में लिखा था। किन्तु हमारी बात पर कोई  ध्यान  नहीं दिया गया। 

खाद्य सामग्री की जो सूची बनाकर दी जाती है, उसके मुताबिक खाय सामग्री नहीं लाई जाती। इसमे छात्रों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव  पड़ रहा   है, अपितु स्कूल के छात्रावास की बदनामी भी हो रही है। आपसे प्रार्थना है कि हमारी इस शिकायत को  ध्यामें रखते हुए इस समस्या का समाधान शीघ्र अति शीघ्र करने की कृपया करें । 

धन्यवाद । 

मोहन 

कक्षा दसवीं 

दिनांक - 24  जुलाई ,2024 . 

Rajasthan