https://www.choptaplus.in/

पत्र -लेखन. समय के सदुपयोग का महत्व बताते हुए अनुज को पत्र.

प्रिय अनुज तुमें पता है कि सबसे अधिक  महत्वपूर्ण एवं मूल्यवान धन है। इसलिए इसे व्यर्थ नहीं गँवाना चाहिए।
 
samaye
समय  का सही प्रयोग करने वाले व्यक्ति को कभी असफलता का मुंह नहीं देखना पड़ता।

 

118 मॉडल टाऊन

सिरसा । 

19 जुलाई  2024 

प्रिय अनुज 

सदा प्रसन्न रहो।

कल ही पिता जी का पत्र मिला तुम अपने मित्रों के साथ घूमने फिरने में काफी  समय बर्बाद कर देते हो। प्रिय अनुज तुमें पता है कि सबसे अधिक  महत्वपूर्ण एवं मूल्यवान धन है। इसलिए इसे व्यर्थ नहीं गँवाना चाहिए। कहा भी गया है- [गया वक्त फिर हाथ न आवे]  सबने समय का सदुपयोग किया है। इसलिए हमें कभी अपने मूल्यवान समय को व्यर्थ में नहीं गंवाना चाहिए अपितु समय का सदुपयोग तुम अपनी पढ़ाई करने में करना चाहिए।

समय  का सही प्रयोग करने वाले व्यक्ति को कभी असफलता का मुंह नहीं देखना पड़ता। हमें अपने समय का पूरा-पूरा लाभ उठान चाहिए। हर काम समय पर करना चाहिए। समय के सदुपयोग में सुख, शांति, सफलता एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। समय  का  सदुपयोग करके हम जीवन की ऊँचाइयों को छू सकते हैं। मुझे आशा है कि तुम अपना हर कार्य समय पर करोगे। माता-पिता को  सादर प्रणाम कहনা।

तुम्हारा भाई,

राकेश
पता 

Rajasthan